Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस गांव में अचानक लग जाती है आग, और...

हमें फॉलो करें इस गांव में अचानक लग जाती है आग, और...
, मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015 (17:38 IST)
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी पंचायत समिति की लसाड़िया पंचायत के ढोकलिया ग्राम के लोग इन दिनों दहशत में है।
 
आग ने फैलाई दहशत : ढोकलिया ग्राम के चारण समाज के पांच घरों में अचानक अलग-अलग स्थानों पर स्वत: आग लग रही है। आग के चलते किसी के घर में टीवी व फ्रीज तो किसी के कपड़े जल रहे हैं। कभी बिस्तरों में अचानक आग लग रही है। गनीमत यह है कि आग से अब तक कोई झुलसा नहीं है।
 
नहीं सुलझ रही गुत्‍थी : वस्‍तुओं
के अचानक आग पकड़ने से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हैं। यही कारण है कि शिवसिंह चारण व उनके परिवार के पांचों घरों में हर समय बीते तीन दिनों से लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। अचानक आग लगने की इस गुत्थी को अब तक कोई भी नहीं सुलझा पाया है। 21वीं सदी में भी इन घटनाओं से दहशत व अफवाहों का दौर जारी है। घटनाओं के चलते पीड़ित परिवार के लिए खाना-पीना भी हराम हो रहा है।
 
फैल रही है अफवाह : भीलवाड़ा शहर से 36 किलोमीटर दूर ढोकलिया ग्राम में सेवानिवृत कोर्ट मुंशी शिवसिंह चारण के घर में जब पहली बार कपड़े जलने की बात सामने आई तो उन्होंने इसे मन का वहम मानते हुए परिजनों को ही लताड़ लगा दी। मगर जब यह घटनाएं थमने की बजाय उनके भाइयों के घरों में भी आग लगने लगी तो उन्हें चिन्ता सताने लगी।
 
अब तक शिवसिंह, महेशसिंह, बद्रीसिंह और महिपालसिंह के घरों में यह हादसा हो चुका है। कभी महिलाओं के पहने हुए कपड़ों में आग लग जाती है। कभी घर की छत पर सूखने के लिए रखी गई तिल्ली की फसल में आग लग जाती है। आग लगने पर परिजन दौड़कर जाते हैं और उस पर पानी डालते ही वह बुझ जाती है। 
 
आज के आधुनिक व तकनीकी युग में भी यह घटनाएं ग्राम में अफवाहों और तंत्र-मंत्र की बातों को बल दे रही हैं। कोई इसे मन का वहम बता रहा है तो कोई दैवीय प्रकोप की बात कह रहा है। लेकिन आग के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। यहां तक की 21वीं सदी के दौर में गांव के पढ़े-लिखे और जनप्रतिनिधि तक इसे लेकर चिंतित हैं।
इस तरह की और भी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi