Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तलवारबाजी खिलाड़ी होशियार सिंह की ट्रेन से गिरकर मौत?

हमें फॉलो करें तलवारबाजी खिलाड़ी होशियार सिंह की ट्रेन से गिरकर मौत?
लखनऊ , शुक्रवार, 24 जुलाई 2015 (18:08 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सिकन्दराराउ रेलवे स्टेशन के पास कथित रूप से रेलवे पुलिस कर्मियों द्वारा चलती ट्रेन से धक्का दे दिए जाने से गिर कर राष्ट्रीय स्तरीय तलवारबाजी चैम्पियन 27 वर्षीय होशियार सिंह की मौत हो गई।
यह हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब सिंह अपनी मां, पत्नी और दस वर्षीय बच्चे के साथ कासगंज-मथुरा पैसेंजर ट्रेन से मथुरा जा रहे थे।
 
आगरा रेलवे के पुलिस अधीक्षक गोपेश खन्ना ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर सिकन्दरारउ जीआरपी थाने पर कथित रूप से सिंह को चलती ट्रेन से धक्का दे देने वाले दो सिपाहियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
 
खन्ना ने बताया कि हालांकि प्रारम्भिक जांच में मामला दुर्घटना का लगता है। कहा कि सिकन्दराराउ रेलवे स्टेशन पर सिंह पानी लेने उतरे थे और चलती ट्रेन में चढने के प्रयास में गिरकर डिब्बे और प्लेटफार्म के बीच फंस गए।
 
उन्होंने कहा कि यदि मामला ट्रेन से धक्का देने का होता तो वे प्लेटफार्म पर गिरते, मगर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच न फंसते। खन्ना ने बताया कि गार्ड ने सिंह को चलती ट्रेन पकडने के लिए दौड़ते देख उन्हें सावधान भी किया और जब वे गिर गए तो आपातकालीन ब्रेक भी लगाया।
 
उन्होंने कहा कि जो भी हो मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। सिंह के परिजनों का आरोप है कि सिंह जब उसी गाड़ी की महिला कोच में यात्रा कर रही बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे, तो उसमें तैनात जीआरपी कर्मियों ने उनसे 200 रुपए की मांग की और देने से मना करने पर उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। हालांकि मौत कैसे हुई इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
 
मृतक होशियार के छोटे भाई मुनीश कुमार सिंह ने बताया कि वे मां, पत्नी तथा दस महीने के बेटे के साथ कासगंज से मथुरा लौट रहे थे, जहां वे पटियाली ब्लाक में एक धार्मिक अनुष्ठान के लिए गए थे। मुनीश ने बताया कि होशियार परिजनों के साथ कासगंज-मथुरा पैसेंजर में यात्रा कर रहे थे, जो दोपहर में चलती है।
 
उसने बताया कि महिलाएं बच्चे के साथ महिला कोच में बैठ गई, जबकि मेरा भाई सामान्य कोच चढ़ गया। थोड़ी देर बाद भाभी ने तबीयत बिगड़ने की शिकायत की और मेरी मां ने मोबाइल फोन पर भाई को इसकी जानकारी दी। 
 
मुनीश ने बताया कि उसका भाई सिकन्दारारउ स्टेशन पर उतर कर महिला कोच में बीमार पत्नी से मिलने पहुंचा, मगर तैनात जीआरपी जवानों ने उसे कोच में घुसने से मना कर दिया। 200 रुपए मांगे और नहीं देने पर चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।
 
मृतक होशियार की पत्नी का कहना है कि जीआरपी के लोगों ने महिला कोच में आने पर उनसे सवाल किया और चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए।
 
मां शशिबाला ने भी यही आरोप लगाया है और दोषी जीआरपी कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

होशियार सिंह ने वर्ष 2005 में केरल में हुई राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के 17 वर्ष आयु वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

होशियार के साथ जो हुआ वह ऐसी पहली घटना नहीं है। वर्ष 2011 में राष्ट्रीय स्तर की महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुणिमा सिंह को भी कथित रूप से रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था और उसे अपनी दाहिनी टांग गंवानी पड़ी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi