Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दहशत! भारत-पाक तनाव के बीच सीमांत क्षेत्रों में लोगों की मुश्किल

हमें फॉलो करें दहशत! भारत-पाक तनाव के बीच सीमांत क्षेत्रों में लोगों की मुश्किल
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर। एलओसी पर होने वाली कार्रवाईयों के बाद हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच ‘वाकयुद्ध’ शुरू हो गया है। 814 किमी लंबी एलओसी और 264 किमी लंबे इंटरनेशनल बॉर्डर पर रहने वालों की नजर में वाकयुद्ध, युद्ध से पहले की स्थिति है। नतीजतन करीब 30 लाख सीमावासियों के लिए स्थिति न उगली जाए और न ही निगली जाए वाली हो गई है। हालांकि लाखों लोगों ने बोरिया-बिस्तर भी बांध लिया है। लोगों को डर इस बात का है कि पाक सेना एकसाथ एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई मोर्चे खोल सकती है। वैसे सेनाधिकारियों ने इसके प्रति अब आशंका जाहिर कर दी है कि सीजफायर शायद ही जीवित रह पाए।
 
दोनों मुल्कों के बीच वाकयुद्ध उस समय शुरू हुआ, जब कल भारतीय सेना ने एलओसी के नौशहरा व नौगाम सेक्टरों में पाकिस्तान के खिलाफ की गई दंडात्मक कार्रवाई के वीडियो जारी किए। इसमें दोनों ही सेक्टरों में कई पाक सीमा चौकिओं व बंकरों को नेस्तनाबूद करने को एंटी टैंक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था। 
 
हालांकि पाकिस्तान ने ऐसी किसी कार्रवाई के होने से इंकार करते हुए उलट भारतीय सेना के बंकरों को उड़ाने के वीडियो को जारी कर वाकयुद्ध को और हवा दे दी है। यही नहीं, तिलमिलाए पाकिस्तान को तथा उसकी जनता को सहारा देने की खातिर उसकी वायुसेना भी अब मैदान में उतर गई है। पाक वायुसेना का दावा है कि उसके विमानों ने सियाचिन हिमखंड में भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया है जिसका भारतीय पक्ष ने खंडन किया है।
 
वैसे भारतीय वायुसेना ने सियाचिन में पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायु क्षेत्र के उल्लंघन के दावों को खारिज कर दिया है। बुधवार को सेना के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया था कि पाकिस्तान की वायु सेना के विमानों ने सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक भारतीय क्षेत्र में उड़ान भरी है। 
 
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने सभी अग्रिम एयरबेसों पर विमानों का संचालन शुरू कर दिया है। यही नहीं, पाकिस्तानी वायु सेना के प्रमुख सोहेल अमान ने अकार्दू स्थित कादरी एयरबेस का भी दौरा किया है, जहां लड़ाकू विमानों का अभ्यास चल रहा है। दरअसल पाकिस्तान के इस दावे को भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ द्वारा अपने 12,000 अधिकारियों को लिखे गए पत्र की प्रतिक्रिया माना जा रहा है। इस पत्र में उन्होंने कहा था कि वायु सेना को मौजूदा संसाधनों के साथ सीमित समय में अभियानों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।
 
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के लडाकू विमानों ने बुधवार सुबह सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उडान भरी, लेकिन भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने कहा कि भारत के हवाईक्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ। बताया जाता है कि पीएएफ के विमानों की उड़ान अग्रिम प्रतिष्ठान को परिचालित किये जाने के बाद से अभ्यासों का हिस्सा है। भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि भारत के हवाई क्षेत्र का कोई उल्लंघन नहीं हुआ। 
 
यह रिपोर्ट भारतीय सेना की इस घोषणा के एक दिन बाद आई है कि उसने इस महीने के शुरू में एलओसी के पार पाकिस्तान के ठिकानों के खिलाफ ‘दंडात्मक हमले’ किए। याद रहे पिछले साल 18 सितंबर को उड़ी हमले के बाद 28-29 सितंबर को भारतीय सेना के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। सेना ने कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था और दर्जन भर आतंकियों को मार गिराया था।
 
इतना जरूर था कि इस्लामाबाद में इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस-आइएसपीआर के महानिदेशक आसिफ गफ्फूर ने ट्वीट कर कहा कि नौशहरा सेक्टर में एलओसी के समीप पाक चौकियों को नष्ट करने तथा एलओसी के परे नागरिकों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलीबारी का भारतीय दावा गलत है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
 
यह भी सच है कि भारतीय सेना एलओसी पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बाद 16 मई को पाकिस्तान ने जोरदार गोलाबारी नौशहरा सेक्टर में भारतीय सीमा में पड़ने वाले गांवों पर कर अपनी खिसियाहट निकाली। इसके बाद नौगाम की घटना को भी अंजाम देने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी एक नहीं चली। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एसिड हमले की पीड़िता को मिला नया जीवन (फोटो)