Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आक्रामक हुई भारतीय सेना, पाकिस्तानी बैट के दो और जवान मारे

हमें फॉलो करें आक्रामक हुई भारतीय सेना, पाकिस्तानी बैट के दो और जवान मारे
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर , मंगलवार, 30 मई 2017 (18:35 IST)
श्रीनगर। दहशत और आतंक का पर्याय बन चुके बैट के दस्तों के खिलाफ भारतीय सेना ने अब ‘आक्रामक’ रुख अपना लिया है। सोमवार को भी भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बैट अर्थात बॉर्डर एक्शन टीम के दो सदस्यों को ‘पहल’ करते हुए मार गिराया। हालांकि एक हफ्ते में भारतीय सेना की ऐसी दूसरी कार्रवाई के बाद एलओसी के इलाकों में तनाव चरम पर है।
 
भारतीय सेना ने सोमवार शाम को कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले का माकूल जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तान के दो सैनिकों की मौत हो गई। 
 
श्रीनगर में रक्षा सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सेना के विशेष दलों ने कल एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि सेना ने तीन वाहनों के काफिले पर हमला किया जिसमें दो पाकिस्तान सैनिकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि सेना के इस अभियान की वजह से श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा सोमवार को रद्द कर दी गई थी। रक्षा सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना के कमांडोज ने पीओके में चकोटी-मुजफ्फराबाद सड़क पर नजर बनाए रखने के लिए एलओसी पर चुनिंदा स्थानों पर तैनात हैं।
 
चार दिन पहले ही भारतीय सेना ने कश्मीर बॉर्डर पर ही एलओसी के पास बैट के दो सदस्यों को उस समय ढेर कर दिया था जब वे ‘शिकार’ की ताक में थे। याद रहे पाकिस्तानी सेना का यह अंग सबसे बर्बर माना जाता है क्योंकि पिछले कुछ सालों में बैट के सदस्य कई भारतीय जवानों के सिर काट कर ले जा चुके हैं। हालांकि भारतीय सेना इससे इंकार करती रही है, लेकिन यह सच है कि बैट की कार्रवाइयों के कारण एलओसी के उन इलाकों में दहशत का माहौल जरूर बना हुआ था जहां उन्होंने भारतीय जवानों के सिर काट डाले।
 
और अब, भारतीय जवानों का मनोबल बढ़ाने तथा पाकिस्तानी सेना को सबके सीखाने की खातिर भारतीय सेना को ‘आक्रामक’ रुख अपनाना पड़ा है। दो घटनाओं ने पाक सेना को अचंभित कर दिया है क्योंकि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भारतीय सेना यूं पलटवार कर सकती है। ऐसे में अब ऐसे उन इलाकों में चूहा-बिल्ली का मौत का खेल तेज होने की आशंका है, जहां बैट अपना आतंक का साम्राज्य बनाए बैठी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में तीसरे दिन भी कर्फ्यू, राजमार्ग पर हजारों फंसे