Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिना खेल विभाग के प्रस्ताव के बना रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

हमें फॉलो करें बिना खेल विभाग के प्रस्ताव के बना रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

अरविन्द शुक्ला

लखनऊ , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (19:58 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार बिना खेल विभाग की सलाह और प्रस्ताव के ही लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने पर आमदा है। यह बात आरटीआई से प्राप्त जानकारी पता चली है। 
 
आरएन सिंह (उपनिदेशक, खेल निदेशालय) द्वारा एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को भेजी सूचना के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए आवंटित की गई भूमि के सम्बन्ध में खेल विभाग द्वारा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया था। साथ ही इस स्टेडियम को पीपीपी  मॉडल के तहत बनाए जाने के सम्बन्ध में न तो खेल विभाग से कोई सलाह नहीं ली गई थी न ही किसी क्रिकेट एसोसिएशन से।
 
सनद रहे कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इकान्ज़ा स्पोर्ट्स नामक एक निजी कंपनी के साथ एलडीए द्वारा जमीन देकर पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने वाले इस स्टेडियम का उद्घाटन किया था, जो डॉ. ठाकुर के अनुसार पूरी तरह इस निजी कंपनी के फायदे को ध्यान में रख किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi