Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं का तमिलनाडु में प्रदर्शन

हमें फॉलो करें अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं का तमिलनाडु में प्रदर्शन
चेन्नई , सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (21:29 IST)
चेन्नई। आय से अधिक संपत्ति के मामले में अन्नाद्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को दोषी करार दिए जाने के खिलाफ लगातार तीसरे दिन अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने सोमवार को उपवास रखा और पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किए।
पुलिस ने कहा कि राज्य में आज (सोमवार) अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। बेंगलुरु की विशेष अदालत द्वारा 27 सितंबर को जयललिता को 4 साल की आम सजा सुनाए जाने के बाद से पत्थरबाजी और वाहनों में आगजनी समेत हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई हैं।
 
अन्नाद्रमुक की महिला शाखा की पदाधिकारियों ने यहां के मरीना समुद्र तट पर पार्टी संस्थापक एमजी रामचंद्रन के स्मारक पर भूख हड़ताल की।
 
इसी तरह मदुरै, इरोड, तूतीकोरिन, रामेश्वरम और कन्याकुमारी जिलों समेत कई जगहों पर पार्टी की विभिन्न शाखाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जयललिता के लिए नारे लगाए।
 
सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के समर्थकों को अब भी विश्वास है कि जयललिता कानूनी उपायों का सहारा लेकर पाक साफ निकलेंगी, क्योंकि मामला मनगढ़ंत है। हालांकि प्रदर्शनों की वजह से वाहनों का यातायात बाधित नहीं हुआ और बस एवं दूसरे सार्वजनिक परिवहन वाहन सामान्यत: चलते रहे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi