Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अनंतनाग को छोड़कर, कश्मीर के सभी हिस्सों से हटाया कर्फ्यू

हमें फॉलो करें अनंतनाग को छोड़कर, कश्मीर के सभी हिस्सों से हटाया कर्फ्यू
श्रीनगर , मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (17:53 IST)
श्रीनगर। घाटी में 17 दिनों की अशांति के बाद मंगलवार को अनंतनाग कस्बे को छोड़कर कश्मीर के सभी हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हुए संघर्षों में 47 लोगों की मौत हो गई और 5500 अन्य घायल हुए थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, अनंतनाग शहर को छोड़कर आज कश्मीर के सभी हिस्सों से कर्फ्यू हटा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि जिले में कोई कर्फ्यू या लोगों की गतिविधियों पर रोक नहीं है।
 
उन्होंने कहा, हालांकि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटी के अन्य हिस्सों में चार या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। वानी के मारे जाने के एक दिन बाद एहतियातन नौ जुलाई को समूचे कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
 
प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षाबलों के बीच हुए हिंसक संघर्षों में दो पुलिसकर्मियों सहित 47 लोगों की मौत हो गई और 5500 लोग घायल हुए। मोबाइल टेलीफोन, मोबाइल इंटरनेट सेवा और ट्रेन सेवाएं 18वें दिन भी ठप रहीं, जबकि अलगाववादी समूहों द्वारा आहूत हड़ताल के कारण स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।
 
विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहा अलगाववादी खेमा पहले ही अपराह्न दो बजे के बाद से हड़ताल में ढील की घोषणा कर चुका है। बहरहाल, उन्होंने कल से 29 जुलाई तक तीन दिवसीय बंद का आह्वान किया है। अलगाववादी समूहों ने कल कुलगाम तक मार्च निकालने का भी आह्वान किया है। (भाषा)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रविचंद्रन अश्विन 'आईसीसी रैंकिंग' में शीर्ष पर