बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की बेटी की 500 करोड़ रुपए की शाही शादी आखिरकार आयकर विभाग के निशाने पर आ गई है। आयकर विभाग ने सोमवार को इस शादी से जुड़ी इवेंट मैनेजमेंट फर्मों के यहां छापे मारे।
500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले के बाद हुई इस शादी पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए जाने पर जनार्दन रेड्डी की बेटी की शादी पूरे देश में सुर्खियों में आ गई थी। बेल्लारी से विधायक रहे पूर्व भाजपा नेता रेड्डी अवैध खनन मामले में तीन साल जेल में काटने के बाद फिलहाल जमानत पर हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग की विभिन्न टीमों ने यहां इवेंट मैनेजमेंट फर्मों के सात ठिकानों और हैदराबाद में तीन जगहों पर छानबीन की। शादी में बेहिसाब खर्चे की खबरों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
फिलहाल इन फर्मों के बहीखाते, भुगतान की रसीदें और विभिन्न सेवाओं से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। गड़बड़ी पाए जाने पर इन फर्मों और इन्हें कांट्रैक्ट देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व भाजपा नेता रेड्डी की बेटी ब्राह्माणी की शादी आंध्रप्रदेश के बड़े कारोबारी के बेटे राजीव रेड्डी से हुई है। शादी की विभिन्न रस्मों को संपन्न कराने के लिए मशहूर तिरुमला मंदिर के पुरोहित बुलाए गए थे।
पांच दिवसीय शादी समारोह के लिए यहां पैलेस ग्राउंड में ऐतिहासिक विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हंपी के विजय विट्ठल मंदिर और तिरुमला तिरुपति मंदिर की प्रतिकृतियों वाले सेट बनवाए गए थे। समारोह में कन्नड़ और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के नामी-गिरामी सितारों ने भी शिरकत की थी। मेहमानों के मनोरंजन के लिए ब्राजील से सांबा डांसर भी बुलाई गई थीं।