Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डीडी पर जसोदा बेन की खबर दिखाई तो 'काला पानी'

हमें फॉलो करें डीडी पर जसोदा बेन की खबर दिखाई तो 'काला पानी'
, शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (16:27 IST)
अहमदाबाद। दूरदर्शन केन्द्र अहमदाबाद को नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन की खबर दिखाना महंगा पड़ गया। इसके सबसे ज्यादा नुकसान असिस्टेंट प्रोड्‍यूसर को हुआ, जिनका तबादला अंडमान निकोबार कर दिया गया। इतना ही नहीं, इस गलती का जवाब देते-देते अफसर भी परेशान हो गए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जशोदा बेन ने कुछ दिनों एक आरटीआई के माध्यम से प्रशासन की ओर से मुहैया कराई गई सुरक्षा के बारे में जानना चाहा था। इसमें पूछा था कि आखिर किस हैसियत से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने पूछा कि उन्हें प्रधानमंत्री की पत्नी या फिर एक सामान्य महिला होने के नाते सुरक्षा दी जा रही है?
इस आरटीआई में जशोदा बेन ने यह भी पूछा कि अगर उन्हें बतौर पीएम की पत्नी सुरक्षा दी जा रही है, तो फिर वह ऐसी और किन-किन सुविधाओं की हकदार हैं? हालांकि जिला प्रशासन ने इसका जवाब देने से इनकार कर दिया। इस खबर को दूरदर्शन अहमदाबाद केंद्र ने भी चला दिया। इसके बाद तो अफसर से लेकर खबर कवर करने वाले पत्रकार तक को नोटिस थमा दिया गया।

इसका सबसे ज्यादा खामियाजा बुलेटिन के असिस्टेंट प्रोड्‍यूसर पर को भुगतना पड़ा, जिनका तबादला अहमदाबाद से अंडमान निकोबार कर दिया गया। इतना ही नहीं अहमदाबाद दूरदर्शन केंद्र के वरिष्ठ अफसरों को नोटिस देने खुद डायरेक्टर जनरल पहुंच गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi