Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तैरने वाले सामानों ने बचाई बाढ़ग्रस्‍त लोगों की जान

हमें फॉलो करें तैरने वाले सामानों ने बचाई बाढ़ग्रस्‍त लोगों की जान
श्रीनगर , मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (18:40 IST)
श्रीनगर। शहर में जब भीषण बाढ़ आई तो लोगों ने थर्माकोल फ्लोरिंग, हवा भरने वाले स्वीमिंग पूल, तखत और पानी भरने में प्रयुक्त टैंकों की मदद से अपनी जान बचाई।
शहर के विभिन्न इलाकों के लोगों ने बाढ़ के पानी से खुद को बचाने के लिए पानी में तैरने वाली घरेलू वस्तुओं का प्रयोग किया। शहर के बेमिना इलाके में बाढ़ के पानी में तैरने के लिए पानी के खाली टैंक का उपयोग करने वाले गुलाम कादिर लोन ने न केवल अपने परिवार बल्कि सात अन्य परिवारों के लोगों को डूबने से बचाया।
 
लोन ने कहा, पानी का स्तर जैसे जैसे बढ़ रहा था, मेरा दो मंजिला घर पानी में डूबने वाला था, मुझे पता था कि मुझे जान बचाने के लिए कुछ करना पड़ेगा इसलिए मैंने पानी की टैंक खाली करके इसके छेद भरकर इसका उपयोग तैरने वाले उपकरण के तौर पर किया। 
 
उन्होंने कहा कि अपने परिवार को बचाने के बाद, वह अपने इलाके में लौटे और सात अन्य परिवारों के 26 लोगों को भी बचाया। इसके अलावा, कुछ लोगों ने बाढ़ में जान बचाने के लिए थर्माकोल फ्लोरिंग का उपयोग किया। कश्मीर में लगभग हर घर में शीतकाल में ठंड से बचने के लिए थर्माकोल फ्लोरिंग का उपयोग किया जाता है।
 
जवाहर नगर इलाके के रहने वाले शब्बीर अहमद ने कहा, हमें नहीं पता था कि थर्माकोल की एक साधारण शीट जिसका उपयोग सर्दियों में घरों की जमीन गर्म रखने के लिए किया जाता है, वह हमारी जिंदगी बचाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi