Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीवी पर बहस के दौरान केरल में दो जख्मी

हमें फॉलो करें टीवी पर बहस के दौरान केरल में दो जख्मी
कोल्लम , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (16:10 IST)
कोल्लम। एक टेलीविजन चैनल द्वारा आयोजित एक चुनावी बहस के दौरान कुद्ध लोगों द्वारा पत्थर फेंके जाने और कुर्सी उछाले जाने से भड़की हिंसा में केरल के श्रममंत्री शिबू बाबू जॉन और वाम दल का एक प्रत्याशी घायल हो गया।
 
चावरा में गुरुवार को हुई इस घटना में चावरा सीट से प्रत्याशी बाबू के दाहिने हाथ में चोटें आईं। यहां पर 16 मई को विधानसभा चुनाव होना है। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया और बाद में छुट्टी दे दी गई। बहस में भाग ले रहे एलडीएफ के प्रत्याशी वियजन पिल्लई भी घायल हो गए और अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है।
 
पेयजल किल्लत पर हो रही बहस में मंत्री के जवाब के बाद गर्मी आ गई और प्रतिभागी उत्तेजित हो गए जिसके बाद पत्थरबाजी होने लगी और कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। पुलिस ने बताया कि दोनों समूहों के समर्थकों के खिलाफ भादंसं के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं। आरएसपी के शिबू बाबू जॉन कांग्रेस-यूडीएफ के प्रत्याशी हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल के मुख्यमंत्री ने भरा नामांकन पत्र