Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किसान से रिश्वत लेते समय पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार

हमें फॉलो करें किसान से रिश्वत लेते समय पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार
उज्जैन , शनिवार, 20 मई 2017 (14:42 IST)
उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने शनिवार को यहां एक पटवारी को एक किसान से कृषि भूमि के सीमांकन के एवज में 10,000 रुपए की रिश्वत लेते समय हाथों धरदबोचा।
 
लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि किसान लाखन सिंह की शिकायत पर उज्जैन वृत-2 तहसील के पटवारी ललित श्रीवास्तव को 10,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी ने कृषि भूमि के सीमांकन के एवज में उससे 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की है।
 
डीएसपी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने शनिवार को पटवारी को लाखन सिंह से रिश्वत की पहली किस्त 10,000 रुपए लेते समय रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त पुलिस पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ दे रहे हैं धोखा, 60 दिन में दी 600 चेतावनी...