Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोगी जल्द करेंगे नई पार्टी का ऐलान

हमें फॉलो करें जोगी जल्द करेंगे नई पार्टी का ऐलान
, सोमवार, 6 जून 2016 (16:29 IST)
मरवाही। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कोटमीकला में सोमवार को राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसकी कारण यहां पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की नई पार्टी के गठन को लेकर सभा का आयोजन है। अजीत जोगी की बहू रिचा जोगी के सभास्थल पहुंचने पर समर्थकों में गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
सभा में मरवाही विधायक अमित जोगी द्वारा पूर्व में उठाए गए आउटसोर्सिंग का मुद्दा उछला। कमजोर विपक्ष के लिए कांग्रेस कमेटी को धिक्कारा गया। समर्थक क्षेत्रीय पार्टी बनाने पर जोर दे रहे हैं।
 
इस आयोजन पर कांग्रेस आलाकमान के साथ राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की नजरें टिकी हैं। बिल्हा के विधायक सियाराम कौशिक और पूर्व विधायक धर्मजीतसिंह भी सभा स्थल पहुंच गए। सभा के शुरू होने पर स्थानीय समर्थकों ने जोगी के साथ खड़े रहने का ऐलान किया है।
 
आयोजन के लिए जोगी के समर्थकों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। सभास्थल में नई पार्टी के गठन और नाम को लेकर समर्थकों के जनमत संग्रह करवाया जा रहा है। इस संबंध में सभा स्थल से लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है। सभास्थल में ग्रामीणों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। 
 
बिलासपुर जिले के अलावा अंबिकापुर, कोरबा, मनेंद्रगढ़, रायपुर और धमतरी से बड़ी संख्‍या में जोगी समर्थक यहां पहुंचे हैं, इसलिए चुना कोटमीकला को कोटमीकला गांव मरवाही विधानसभा क्षेत्र और कोंटा विधानसभा क्षेत्र के बीच आता है। मरवाही से जोगी के बेटे अमित विधायक हैं जबकि कोंटा से उनकी पत्नी डॉक्टर रेणु जोगी विधायक हैं।
 
दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अपने समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी संख्या को देखते ही जोगी ने आयोजन के लिए कोटमीकला का चयन किया है। यह भी पता चला है कि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया और अकलतरा के विधायक चुन्नीलाल साहू को पीसीसी चेयरमैन भूपेश बघेल ने कथित तौर पर जोगी की सभा में नहीं जाने के लिए फोन किया है। 
 
भीषण गर्मी के बीच भी ग्रामीणों में बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। कोटमी सभास्थल पर बने दो में से एक मंच पर मरवाही विधानसभा क्षेत्र के समाज प्रमुख बैठेंगे। दूसरे मंच पर जोगी परिवार और समर्थक विधायक बैठेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैवानियत की हद, नवजात शिशु के शरीर से बांधा खतरनाक विस्फोट