Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राज्यपाल से मिलीं महबूबा मुफ्‍ती

हमें फॉलो करें राज्यपाल से  मिलीं महबूबा मुफ्‍ती
, बुधवार, 31 दिसंबर 2014 (11:08 IST)
श्रीनगर। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के मुद्दे पर बुधवार को राज्यपाल एनएन  वोहरा से मुलाकात की और राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर उनसे चर्चा की। दूसरी ओर भाजपा अपना  गवर्नर को 1 जनवरी को दे सकती है।  सूत्रों के मुताबिक पीडीपी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी। राजपाल से सिर्फ चर्चा करेगी। 
 
महबूबा के पिता और पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद पार्टी के भीतर लगातार विचार-विमर्श कर रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि पीडीपी और भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर समझौता हो गया है। पीडीपी ने कहा है कि सरकार के गठन को लेकर हर स्तर के कार्यकर्ताओं से लगातार विचार-विमर्श किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के सारे विकल्प खुले हैं। महागठबंधन भी विकल्प हो सकता है।
 
सरकार गठन पर चर्चा के लिए भाजपा के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल एनएन  वोहरा से मुलाकात की थी और बाद में पार्टी ने कहा था कि 1 जनवरी को पार्टी उन्हें अपना औपचारिक प्रस्ताव सौंपेगी।  जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नतीजों के चलते प्रदेश में त्रिशंकु सदन के हालात बने हैं, जहां पीडीपी 87  सदस्यीय सदन में 28 सीटों के साथ सर्वाधिक बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और भाजपा 25 सीटों के साथ दूसरे स्थान  पर है। नेशनल कांफ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती हैं।

छोटे दलों और निर्दलीयों के खाते में कुल मिलाकर सात सीटें आई हैं।  राजपाल से मिलने के बाद महबूबा ने कहा‍ कि सरकार बनाने की जल्दी नहीं है। हमें 55 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जनादेश चुनौतीभरा है। उन्होंने कहा कि यह जनादेश मोदी के लिए भी चुनौती है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi