Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मॉक ड्रिल में 'आतंकी' को धर्म विशेष की टोपी पहनाने से बवाल!

हमें फॉलो करें मॉक ड्रिल में 'आतंकी' को धर्म विशेष की टोपी पहनाने से बवाल!
, गुरुवार, 1 जनवरी 2015 (22:21 IST)
अहमदाबाद। आतंकवाद विरोधी एक मॉक ड्रिल के दौरान नकली आतंकवादी बनाए गए लोगों के सिर पर उसने एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा पहनी जाने वाली टोपी पहनाने से गुजरात के सूरत जिले की पुलिस विवाद में आ गई है। 
 
खबरों के मुताबिक सूरत के ओलपैड कस्बे में डोबारी तटीय क्षेत्र में इस ड्रिल को अंजाम दिया गया। किसी आतंकवादी हमले की स्थिति में पुलिस की तैयारियां परखने के मकसद से इस ड्रिल का आयोजन किया गया था। ड्रिल के एक वीडियो में दिखाया गया है कि पांच पुलिसकर्मी धर्म विशेष की टोपी पहने तीन नकली आतंकवादियों को पकड़े हुए हैं।
 
तीनों लोगों को नीचे लेटे भी दिखाया गया और पुलिसकर्मी उन पर नजर रख रहे थे। वीडियो के अंत में दिखाया गया कि 'आतंकवादी' बने लोगों को पुलिस जीप में रखा गया है क्योंकि उन्हें जिंदा 'पकड़ा गया। 
 
सूरत के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रदीप सेजल ने कहा कि इसे 'बहुत सामान्य चीज' के तौर पर लेना चाहिए।  यह घटना पिछले पांच दिन से चल रही मॉक ड्रिल के दौरान हुई। हम अपनी मॉक-ड्रिलों में परिधान बदलते रहते हैं। वे हमारे लोग थे जिन्हें टोपी पहने दिखाया गया। कभी वे जींस पहनते हैं तो कभी टी-शर्ट पहनते हैं और कभी ऐसे कपड़े भी पहनते हैं। (एजेंसियां)  


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi