Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी का सूट खरीदने वाले कारोबारी ने नहीं जमा किए 6,000 करोड़

हमें फॉलो करें मोदी का सूट खरीदने वाले कारोबारी ने नहीं जमा किए 6,000 करोड़
अहमदाबाद , बुधवार, 16 नवंबर 2016 (12:22 IST)
अहमदाबाद। सूरत के हीरा कारोबारी और मोदी का सूट खरीदने वाले लालजी भाई पटेल ने कहा है कि उन्होंने 6,000 करोड़ रुपए बैंक में जमा नहीं कराए हैं जबकि सोशल साइट पर इस तरह के पोस्ट काफी शेयर किए जा रहे थे जिसमें बताया गया था कि लालजी भाई पटेल ने पैसे बैंक में जमा करा दिए हैं। अब हीरा कारोबारी लालजी भाई पटेल ने 'आज तक' से बातचीत में कहा है कि ऐसी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ वे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएंगे।


 
 
लालजी भाई पटेल ने नरेन्द्र मोदी का सूट 4.3 करोड़ रुपए में खरीदकर जबर्दस्त सुर्खियां बटोरी थीं। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। इस सूट पर बारीक अक्षरों में नरेन्द्र मोदी का नाम लिखा था।
 
सोशल मीडिया में चल रहे मैसेज के मुताबिक लालजी भाई पटेल 6,000 करोड़ रुपए जमा कराने के बाद सरकार को टैक्स के रूप में 5,400 करोड़ रुपए अलग से देंगे। इसमें 30 फीसदी की दर से 1,800 करोड़ रुपए इंकम टैक्स और 200 फीसदी का जुर्माना भी होगा। लालजी ने कहा कि उनका डायमंड इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का काम है और शहर में उनका कोई भी रियल एस्टेट का कामकाज नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 317 अंक चढ़कर खुला