Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सपा में चिट्ठी बम से बवाल, अखिलेश की सौतेली मां तक पहुंचा मामला

हमें फॉलो करें सपा में चिट्ठी बम से बवाल, अखिलेश की सौतेली मां तक पहुंचा मामला
लखनऊ , शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (09:14 IST)
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थक एमएलसी उदयवीर सिंह ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की पार्टी और परिवार में तमाम मुश्किलों के पीछे मुलायम की दूसरी पत्नी यानी अखिलेश की सौतेली मां का हाथ है।
 
'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, एमएलसी उदयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम के भाई शिवपाल पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शिवपाल, सीएम अखिलेश की सौतेली मां को राजनीतिक मोर्चे पर ला रहे हैं। उदयवीर ने कहा कि मुलायम को परिवार में अखिलेश को लेकर हो रही साजिशों से सतर्क रहना चाहिए।
 
उदयवीर सिंह ने मुलायम सिंह को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब पार्टी के किसी सदस्य से मुलायम को उनके बेटे अखिलेश यादव के लिए रास्ता बनाने को कहा हैं। साथ ही सपा सुप्रीमो को मुख्यमंत्री और उनकी सौतेली मां के बीच चल रहे तनाव और मनमुटाव को खत्म करने की सलाह दी है।
 
एमएलसी उदयवीर सिंह ने चिट्ठी में 'सीएम से निजी जलन की भावना' का उल्लेख करते हुए लिखा कि जबसे आपने (मुलायम) अखिलेश यादव को चुनाव में पार्टी का सीएम चेहरा बताया है, तब से आपके परिवार में साजिश की शुरुआत हुई। हालांकि, अखिलेश की सौतेली मां हमेशा पर्दे के पीछे रहीं, लेकिन उनका राजनीतिक चेहरा बनकर शिवपाल ऐसा ना होने देने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करने लगे।' 
 
उदयवीर चिट्ठी में लिखा कि एंटी अखिलेश ग्रुप के दबाव में आकर मुलायम ने कई बार सार्वजनिक मंच पर सीएम अखिलेश को फटकार लगाई है। अखिलेश हमेशा एक आज्ञाकारी बेटे बने रहे। कभी रिएक्ट नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि बाहरी लोगों ने हमेशा इस परिवार के संकट का फायदा उठाया है। उन्होंने का कि पार्टी को पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए सपा सुप्रीमो को निष्कासित नेताओं को दोबारा पार्टी में लाना चाहिए और अखिलेश को पूरी आजादी देनी चाहिए। 
 
उन्होंने खत में लिखा है कि जब 2012 में अच्छे चुनाव नतीजे आए तो अखिलेश जी कहते थे कि मुख्यमंत्री आप बनेंगे और आप अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे। यह बात आप दोनों के ही बीच थी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार पाक का पर्दाफाश करने में सफल : जितेंद्र सिंह