Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुलिस की लापरवाही : फरार आतंकी को पकड़ने में गई बेगुनाह लड़की की जान!

हमें फॉलो करें पुलिस की लापरवाही : फरार आतंकी को पकड़ने में गई बेगुनाह लड़की की जान!
, रविवार, 27 नवंबर 2016 (14:21 IST)
नई दिल्ली। पंजाब की सुरक्षित जेल मानी जानेे वाली नाभा जेल से फरार आतंकियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है लेकिन आतंकियों की तलाश में जुटी पुलिस की फायरिंग में एक लड़की की मौत हो गई है।
पटियाला के समाना में पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी। इस दौरान वहां से निकली एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर को रोकने की कोशिश की गई। जब कार नहीं रुकी तो पुलिस ने इस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें एक लड़की की मौत हो गई। इसके साथ ही कार में बैठे एक व्यक्ति और बाइक पर आ रहे व्यक्ति को भी गोली लगी है।
 
पंजाब पुलिस की लापरवाही का यह मामला बेहद गंभीर है। उल्लेखनीय है कि जेल से फरार बदमाशों की गाड़ी की जो डीटेल दी गई थी उसमें स्विट डिजायर का नाम था ही नहीं। जिस लड़की की मौत हुई है वो ऑर्केस्ट्रा में काम करती थी। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि आतंकियों के जेल से भागने की यह साजिश आईएसआईएस ने रची थी। 
 
स्पेशल टास्स फोर्स बनाई है, जल्द पकड़ लेंगे : पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इन अपराधियों को पकड़ने के लिए खुफिया एजेंसियों की निगरानी में एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। पुलिस ड्यूटी पर है। हम उन्हें पकड़ लेंगे। कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि घटना से राज्य की कानून व्यवस्था का खुलासा हो गया है।
 
डीजी जेल सस्पेंड : नाभा जेल से छह लोगों के फरार होने के बाद पंजाब के डीजी जेल को सस्पेंड कर दिया गया है। नाभा जेल अधीक्षक और उपाधीक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक सभी फरार बदमाश पंजाब से हरियाणा सीमा की ओर भागे हैं। इसी के चलते हरियाणा पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैशलेस सोसाइटी बनाने का संकल्प लें युवा: मोदी