Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नागौर में जलाई 6 बसें, अफरा-तफरी मची

हमें फॉलो करें नागौर में जलाई 6 बसें, अफरा-तफरी मची
, बुधवार, 12 जुलाई 2017 (10:31 IST)
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी बस स्टैंड पर मंगलवार को मध्यरात्रि में अज्ञात उपद्रवियों ने वहां पर खड़ी राजस्थान पथ परिवहन निगम की 6 बसों को आग लगा दी जिसमें 4 बसें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं।
 
उपद्रवियों द्वारा अचानक की गई इस आगजनी से वहां अफरा-तफरी मच गई। बसों में आग लगती देख बस स्टैंड पर मौजूद दुकानदारों ने तत्परता बरतते हुए दमकल और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी। दमकलों के मौके पर पहुंचने से पूर्व ही 4 बसें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं।
 
बसों में आग लगने की जानकारी मिलने पर बुधवार सुबह बस स्टैंड पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस प्रशासन ने भी किसी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए बस स्टैंड पर आरएसी को भारी जाप्ते के साथ तैनात कर दिया है। 
 
बताया जाता है कि उपद्रवियों द्वारा बसों में आग लगाते देख वहां मौजूद 2 बस चालकों ने जलती बसें बस स्टैंड से दूर ले जाकर खड़ी कीं अन्यथा वहां बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बन गई थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय अमेरिकी डॉक्टर दंपति की विमान दुर्घटना में मौत