Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी चला रहे हैं ‘सूट, बूट और लूट’ की सरकार : राज बब्बर

हमें फॉलो करें मोदी चला रहे हैं ‘सूट, बूट और लूट’ की सरकार : राज बब्बर
पटना , शुक्रवार, 22 मई 2015 (17:11 IST)
पटना। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार को निशाना बनाते हुए राहुल गांधी के नारे 'सूट, बूट की सरकार' में शुक्रवार को 'लूट' शब्द जोड़ दिया तथा कहा कि मोदी सरकार देशवासियों को ठग रही है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यहां कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ‘सूट, बूट, लूट की सरकार’ बन गई है। यह सत्ता में 1 साल पूरा कर रही है और समाज का हर तबका- युवा, बेराजगार, किसान या छोटे व्यवसायी इसकी कथनी और करनी से ठगा महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे अदाणी को 5,000 करोड़ रुपए का ऋण दे रहे हैं और मंगोलिया को 1 अरब डॉलर का। वे देश का धन लूट और लुटा रहे हैं।

मोदी पर हमला बोलते हुए बब्बर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की जगह ‘परिधान मंत्री’ बन चुके हैं और किसी महाराजा की तरह काम कर रहे हैं जिन्हें आम आदमी की कोई फिक्र नहीं है। बब्बर वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों से मिलने और हाल में तूफान तथा भूकंपों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने यहां आए थे।

विदेश यात्राओं को लेकर मोदी पर वार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारा देश लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है और प्रधानमंत्री करदाताओं के पैसे पर विदेशों में घूम रहे हैं, चाहे यह मंगोलिया हो, दक्षिण कोरिया हो, चीन हो, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा या अमेरिका हो, वे हर जगह हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के पास सेल्फी लेने के लिए समय है, लेकिन किसानों के लिए समय नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi