Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नक्सलियों के साथ 2 मुठभेड़ों में 3 सुरक्षाकर्मी जख्मी

हमें फॉलो करें नक्सलियों के साथ 2 मुठभेड़ों में 3 सुरक्षाकर्मी जख्मी
रायपुर , सोमवार, 15 मई 2017 (08:21 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की 2 घटनाओं में रविवार को सुरक्षा बल के 3 जवान जख्मी हो गए।
 
पुलिस उपमहानिरीक्षक (दंतेवाड़ा क्षेत्र) सुंदरराज पी. ने कहा कि सुबह करीब 10.30 बजे हुई मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए वहीं शाम को हुई एक अन्य मुठभेड़ में विशेष कार्यबल का 1 जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाएं जिले के बसागुड़ा क्षेत्र की हैं।
 
विशेष कार्यबल (एसटीएफ), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिसॉल्यूट एक्शन) और जिला पुलिस की संयुक्त टीमें बसागुड़ा और अवपल्ली थाना क्षेत्र में माओवादियों के ठिकानों की खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार को से ही अभियान चला रही थी।
 
डीआईजी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की टीम जब बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर रायगुंडम गांव के जंगलों की ओर आगे बढ़ रही थी तभी सशस्त्र नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि गोलीबारी बढ़ती देख नक्सली तुरंत ही घटनास्थल से फरार हो गए।
 
उन्होंने कहा कि डीआरजी के मुख्य आरक्षक राजू कोडमुल और जिला पुलिस के सहायक आरक्षक सुरेश मदकम घटना में जख्मी हो गए। डीआईजी ने बताया कि जख्मी जवानों के मुताबिक मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के गोली लगने के बाद वे उनके शव बरामद करने की कोशिश कर रहे थे। 
 
इस प्रक्रिया में वे नक्सलियों के एक समूह की गोलीबारी की जद में आ गए जिससे 2 जवान जख्मी हो गए। अधिकारी ने बताया कि घना जंगल होने के कारण माओवादी अपने साथियों का शव लेकर फरार होने में कामयाब रहे।
 
उन्होंने कहा कि कोडमुल के पेट में गोली लगी है वहीं मदकम के पांव में जख्म आए हैं। डीआईजी ने बताया कि सूचना मिलते ही जवानों को लाने के लिए एमआई-17 हेलीकॉप्टर भेजा गया। उन्होंने कहा कि उन्हें वायुमार्ग से रायपुर ले जाया गया, जहां उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि दूसरी घटना में सुरक्षा बलों के इसी दल का सामना देर शाम वनक्षेत्र को घेरने के दौरान नक्सलियों से हुआ। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एसटीएफ का 1 जवान घायल हो गया।
 
उन्होंने बताया कि नक्सली अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग गए। घायल जवान को वनक्षेत्र से बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीरी अलगाववादियों ने हिजबुल विवाद के बाद एकजुटता की अपील की