Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में नक्सलियों का हमला, 32 वाहन आग के हवाले

हमें फॉलो करें बिहार में नक्सलियों का हमला, 32  वाहन आग के हवाले
गया , सोमवार, 25 मई 2015 (09:15 IST)
गया। जिले के आमस थाना अंतर्गत विसनपुर एवं ताराडीह गांव के बीच माओवादियों ने अपने 2 दिवसीय बंद की घोषणा के पहले दिन देर रात्र  32 वाहनों में आग लगा दी।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 जीटी रोड पर माओवादियों द्वारा आग लगाने से क्षतिग्रस्त हुए 32 वाहनों में गैस सिलेंडर लदे हुए 4 ट्रक, 1 डीजल टैंकर और 1 कार शामिल है।

उन्होंने बताया कि अपनी सहयोगी सरिता गंझू की मौत के विरोध में माओवादियों ने 25 और 26 मई को बिहार और झारखंड में बंद की घोषणा कर रखी है। सरिता गत 17 मई को मारी गई थी। माओवादियों का आरोप है कि शीर्ष महिला नेता की हत्या सीआरएपीएफ की कोबरा बटालियन ने फर्जी मुठभेड़ में की।

वाहनों में आग लगाने से पूर्व माओवादियों ने वाहन चालकों को गाड़ी से उतार दिया था। वाहनों में आग के कारण जीटी रोड पर बीती देर रात्रि 1 से प्रात: 5 बजे तक वाहनों का परिचालन ठप्प रहा। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पहुंचकर जीटी रोड पर वाहनों का परिचालन शुरू करवाया।

गया प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक शालिन ने इस घटना के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को माओवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने तथा माओवादियों के बंद के मद्देनजर सभी थानों को सर्तकता बरतने का निर्देश दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi