Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गडकरी की अनूठी सलाह, पौधों में डालें पेशाब

हमें फॉलो करें गडकरी की अनूठी सलाह, पौधों में डालें पेशाब
, मंगलवार, 5 मई 2015 (13:21 IST)
नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों को ऐसा बागवानी टिप्स दिया, जिसे सुनकर लोग चौंक गए। नितिन गडकरी ने पौधों की बेहतर परवरिश के लिए उन्हें पानी की बजाय पेशाब से सींचने की सलाह लोगों को दे दी।

गडकरी द्वारा यह सलाह के बाद वे सोशल मीडिया पर हिट हो गए हैं और लोग इस बार पर खूब मजे ले रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक नागपुर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं हर दिन करीब 50 लीटर पेशाब एकत्र करता हूं। फिर इनका प्रयोग  मेरे दिल्ली आवास में लगे पौधों को सींचने के लिए किया जाता है। वे  इस थैरेपी का प्रयोग लंबे समय से कर रहे हैं। गडकरी सोमवार को नागपुर में भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सूखे से प्रभावित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

गडकरी ने कहा मैंने अपने दिल्ली आवास पर कुछ पौधों में पेशाब डाला था और वो अन्य पौधों की तुलना में डेढ़ गुणा ज्यादा बड़े हो रहे थे। गडकरी का कहना है कि यह 'पेशाब चिकित्सा विधि' बहुत कारगर है और साधारण पानी के मुकाबले पौधों को ज्यादा स्वस्थ बनाती हैं।

इस सलाह पर वैज्ञानिक कारण बताते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि पेशाब में प्रचुर मात्रा में यूरिया और नाइट्रोजन यौगिक होते हैं और ये पौधों के लिए पोषण का काम करते हैं। गडकरी ने कहा कि जल्द ही पेशाब सस्ते उर्वरक के तौर पर सामने आ सकता है।
अगले पन्ने पर, देखें वीडियो...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi