Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'नोटबंदी' से नक्‍सली गतिविधि होगी प्रभावित

हमें फॉलो करें 'नोटबंदी' से नक्‍सली गतिविधि होगी प्रभावित
, रविवार, 13 नवंबर 2016 (14:02 IST)
रायपुर। पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट के चलन से बाहर होने का असर नक्सली गतिविधियों पर भी पड़ सकता है तथा नक्सलियों के डंप में रखे करोड़ों रुपए के कचरे में बदलने की संभावना है। ऐसे में नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में वर्ष 2014 के मार्च महीने में पकड़े गए नक्सलियों की निशानदेही पर जंगल में डंप किए गए गड्ढे से 29 लाख रुपए बरामद किए गए थे। वहीं पुलिस ने इस वर्ष मई महीने में गरियाबंद जिले में मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से आठ लाख रुपए बरामद किए थे जबकि जुलाई महीने में सुकमा जिले में नक्सलियों से एक लाख रुपए बरामद किए गए। नक्सलियों से बरामद यह पैसा राज्य में विभिन्न जगहों से उगाही किए गए पैसों का ही हिस्सा है तथा यह पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों की सूरत में है।
 
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सली राज्य से प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपए की उगाही करते हैं। यह उगाही खदानों से, विभिन्न उद्योगों से, तेंदूपत्ता और सड़क ठेकेदारों से, परिवहन व्यावसायियों से, लकड़ी व्यापारियों से और अन्य स्थानों से की जाती है। यह पैसा नक्सली अपने वरिष्ठ नेताओं को भेजते हैं, जहां से अलग-अलग जगहों पर विभिन्न मदों में खर्च के लिए दिया जाता है।
 
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उगाही के इस पैसे का उपयोग हथियार, गोलियां और गोला-बारूद खरीदने में, रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने में तथा दवाइयों और अन्य सामानों की खरीद में खर्च किया जाता है। पैसे को विभिन्न कमांडरों को दिया जाता है ताकि वे इसे समय-समय पर खर्च कर सकें।
 
अधिकारियों के मुताबिक, नक्सली ज्यादातर धन जमीन में गाड़कर रखते हैं और बड़े मूल्य के नोट होने की वजह से यह पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट के रूप में ही हैं। केंद्र सरकार द्वारा जब पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट का चलन अचानक बंद करने का फैसला किया गया, तब नक्सलियों द्वारा जंगल में गाड़कर रखा गया धन बर्बाद हो गया और इसका कोई मूल्य नहीं रह गया। इसका असर अब नक्सली गतिविधियों पर पड़ेगा। 
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट का चलन बंद होने के बाद नक्सलियों को हथियार की खरीदी, राशन का इंतजाम और अन्य सामानों की खरीदी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 
 
राज्य के नक्सल मामलों के विशेष महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि डंप किए गए नोटों के अचानक चलन से बाहर होने के बाद नक्सली अब बौखलाए हुए हैं और वह आने वाले समय में एटीएम, बैंक, पोस्ट ऑफिस और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं। इस आशंका के बाद नक्सल प्रभावित जिलों समेत सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर बल को सतर्क रखने तथा ऐसे प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है।
 
अवस्थी ने बताया कि पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट के चलन से बाहर होने के बाद नक्सली अब डंप में रखे गए पैसों को भुनाने की कोशिश करेंगे। पुलिस को ऐसी स्थिति पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
 
राज्य के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति से लगभग 45 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। उससे भी पूछताछ की जा रही है। बस्तर क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नक्सलियों को अब पैसों की कमी हो सकती है तथा उनके डंप में रखे गए पैसों के खराब होने के बाद उनकी गतिवधियों पर भी असर हो सकता है। ऐसे में उनके खिलाफ प्रभावी अभियान चलाने की तैयारी है।
 
अधिकारियों ने कहा कि पांच सौ और एक हजार के नोट को चलन से बाहर किए जाने का असर कालाधन और नकली नोट पर पड़ेगा ही लेकिन इसका व्यापक असर नक्सल गतिविधियों पर भी पड़ेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शीला दीक्षित के दामाद घरेलू हिंसा मामले में गिरफ्तार