Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामला : बीएसएससी अध्यक्ष गिरफ्तार

हमें फॉलो करें परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामला : बीएसएससी अध्यक्ष गिरफ्तार
पटना , शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (11:44 IST)
पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की पिछले दिनों हुई परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक कांड मामले में शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
प्रश्नपत्र लीक कांड में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) की कमान संभाल रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि अब तक की छानबीन के बाद मिले पुख्ता सुराग के आधार पर आयोग के अध्यक्ष कुमार के झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित उनके रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के बाद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
महाराज ने बताया कि कुमार के साथ ही इस कांड में संलिप्त कुछ अन्य को भी मौके पर से हिरासत में लिया गया है, हालांकि एसआईटी इस संबंध में अभी विस्तार से कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। गिरफ्तार अध्यक्ष को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना लाया जा रहा है। 
 
प्रश्नपत्र लीक कांड में बीएसएससी के सचिव परमेश्वर राम की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में उनके लिए दलाली करने वाले आनंद शर्मा, गौरीशंकर, एक निजी स्कूल के निदेशक रामाशीष सिंह और रामाशीष सिंह के स्कूल में शिक्षक रह चुके अटलबिहारी राय को एसआईटी ने पिछली 11 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था।
 
पूछताछ के बाद मिले पुख्ता प्रमाण के आधार पर एसआईटी ने जिस प्रिंटिंग प्रेस में प्रश्नपत्र छापा गया था उसके मालिक विनीत कुमार अग्रवाल और प्रबंधक अजय कुमार को 2 दिन पूर्व ही गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी एवं 5 फरवरी को बीएसएससी की हुई परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था और इस मामले में पटना और नवादा जिले में नकल कराने वाले गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 6 फरवरी को पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंदौली में सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या