Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉमेडियन कपिल शर्मा के भाई हमले के समय एयरबेस में थे!

हमें फॉलो करें कॉमेडियन कपिल शर्मा के भाई हमले के समय एयरबेस में थे!
, सोमवार, 11 जनवरी 2016 (12:47 IST)
जब मुंबई में कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से आपको हंसा रहे थे। ठीक उसी वक्‍त उनके बड़े भाई अशोक शर्मा पठानकोट में आतंकियों से लोहा ले रहे थे।
बता दें कि पठानकोट में हमले के वक्त एयरबेस के बाहर पंजाब पुलिस के जिन जवानों को तैनात किया गया था, उन्हीं में से एक कॉमेडियन कपिल के भाई अशोक शर्मा भी थे। उन्‍होंने अपने साथियों के साथ पठानकोट एयबेस की सुरक्षा का जिम्‍मा संभाल रखा था। अशोक कपिल से दो साल बड़े हैं और पंजाब पुलिस में कांस्‍टेबल हैं।
 
गौरतलब है कि गत सप्‍ताह आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था। इस हमले में सात जवान शहीद हुए थे। पठानकोट में भारतीय सेना ने जांबाजी दिखाते हुए छह आतंकियों को मार गिराया था।
 
अशोक अमृतसर रूरल पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। दो जनवरी को वह अपने डिस्ट्रिक्ट के पुलिस के 80 जवानों के साथ पठानकोट पहुंचे थे। उनकी पोजिशन एयरबेस के एंट्री-आउट पोजिशन पर थी। बताया जा रहा है कि अंदर घुसे आतंकी भाग न जाएं इसलिए पंजाब पुलिस के इन जवानों की तैनाती की गई थी।
 
पंजाब पुलिस के इन जवानों के अलावा एनएसजी और एयरफोर्स की क्विक रिएक्शन टीम के गार्ड्स भी आतंकियों को जवाब दे रहे थे। अशोक और उनके साथियों ने एयरबेस के बाहर चक्‍की नदी के पास उन सारे संभावित रास्‍तों पर खुद को दीवार बनाकर खड़ा किया ताकि आतंकी भाग नहीं पाएं।
 
पठानकोट हमले पर कपिल शर्मा के भाई अशोक शर्मा का कहना है कि पहले तीन दिनों तक हमने 20 घंटे की शिफ्ट की। जब हम अपने टेम्परेरी शेल्टर में पहुंचे, तब जाकर हमें कुछ बिस्कुट और चाय मिली। मैं कुछ देर सोया और फिर हम स्पॉट पर पहुंच गए।
 
उन्‍होंने बताया कि जब गोलीबारी हो रही थी तो हम देख रहे थे कि आर्मी के जवान कैसे बेस के अंदर जा रहे थे। उस वक्त हमें बड़ी मुश्किल हो रही थी। हम समझ नहीं पा रहे थे कि कौन जवान है और कौन टेरेरिस्ट? सबने एक तरह की ही यूनिफॉर्म पहन रखी थी।
 
अशोक ने मीडिया से बात तो की, लेकिन उन्‍होंने फोटो खिंचवाने से मना कर दिया। अशोक ने कपिल के अपने शो में पंजाब पुलिस का मजाक उड़ाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरा वेट बढ़ गया है, लेकिन इतना नहीं जितना कपिल शो के दौरान पंजाब पुलिस का मजाक उड़ाता है।
 
अशोक कहते हैं कि वह ग्‍लैमर से दूर रहते हैं और उन्‍हें लाइमलाइट में रहना ज्‍यादा पसंद नहीं है। अशोक ने कहा कि मुझे टीवी पर जाने का कई बार मौका मिला है। मैं अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और सलमान खान जैसे स्टार्स से मिल चुका हूं।
 
गौरतलब है कि कपिल के पिता जितेंद्र कुमार भी पुलिस में थे। पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर रहते हुए 2004 में कैंसर से उनकी मौत हो गई थी। कपिल शर्मा भी अक्‍सर अपने शो के दौरान पंजाब पुलिस का किरदार निभाते नजर आते हैं। शमशेरसिंह नाम के काल्‍पनिक इंस्‍पेक्‍टर बन वे अक्‍सर पुलिस वालों का मजाक बना लोगों को हंसाते हैं।
इस तरह की और खबरें देखने के लिए क्लिक करें
hindi.news18.com
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi