Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन हस्तियों के टीवी पर टपके आंसू

हमें फॉलो करें इन हस्तियों के टीवी पर टपके आंसू
, शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (19:03 IST)
हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष फूट-फूटकर रो पड़े। आशुतोष के रोने के बाद ट्विटर में लोगों ने विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दी। किसी ने आशुतोष के आंसुओं को घड़ियाल के आंसू बताया तो किसी ने आशुतोष के साथ अपनी संवेदनाए व्यक्त की।

लेकिन आपको बता दें कि आशुतोष कोई पहली पब्लिक पर्सनैलिटी  नहीं हैं जो टीवी में इंटरव्यू के दौरान रोए हैं। बल्कि इनके अलावा भी कई पर्सनैलिटी टीवी इंटरव्यू के दौरान फूट-फूट कर रोते देखे गए हैं। बशर्ते इन पर्सनैलिटी के रोने में अंतर यह रहा कि कोई तो खुशी की वजह से रोया तो कोई शॉक की वजह से। 
        
ऐसी ही तीन पर्सनैलिटी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो टीवी के सामने अपने इमोशन को नहीं छुपा पाए। 
 
1. नरेंद्र मोदी : नरेंद्र मोदी को बीजेपी की ओर से जब संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया तो वे उस वक्त रो पड़े जब उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता के शब्द कृपा से अपने आपको आहत बताया।
webdunia

उन्होंने कहा को आडवाणी जी को पार्टी में मेरे योगदान के लिए कृपा शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। एक बेटा भला अपनी मां पर कैसे कृपा कर सकता है। मेरे  देश के समान मेरी पार्टी भी मेरी मां है। इन शब्दों को कहते हुए मोदी रोने लगे।    
 




2. कपिल देव : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव करन थापर के साथ इंटरव्यू के दौरान फूट-फूटकर रोने लगे थे।
webdunia

जब उनसे करन ने उन पर किसी भी प्रकार के फिक्सिंग के आरोपों के बारे में पूछा तो कपिल ने कहा, मैं किसी से घूस लेने की बजाय खुद को मार डालना पसंद करूंगा।  मैं ऐसे परिवार से आया हूं जहां सम्मान सबसे बड़ी चीज है। इस बीच कपिल लाइव टीवी इंटरव्यू में रोने लगे।  
 




3. आशुतोष : आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता और पूर्व पत्रकार आशुतोष लाइव टीवी शो में फूट-फूट कर रो पड़े।
webdunia
वह पार्टी की रैली में किसान गजेंद्र सिंह की मौत पर अरविंद केजरीवाल द्वारा माफी मांगे जाने के मुद्दे पर डिबेट में हिस्‍सा ले रहे थे। इस दौरान वे गजेंद्र सिंह की बेटी से बात करते हुए वे फूट-फूट कर रोने लगे। कुछ साल पहले, दिल्ली गैंगरेप केस की एंकरिंग करते हुए भी वह रो पड़े थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi