Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त : पायलट की मौत

हमें फॉलो करें इंदौर में प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त : पायलट की मौत
इंदौर , बुधवार, 19 नवंबर 2014 (12:36 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब के प्रशिक्षु विमान के बुधवार यहां उड़ान के नियमित अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से 28 वर्षीय पायलट की मौत हो गई, जबकि इंस्ट्रक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है।
 

हवाई अड्डे के प्रभारी निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया, मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब का प्रशिक्षु विमान सेसना-152 हवाई अड्डा परिसर की चहारदीवारी के पास गिरकर उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जब इसके जरिए उड़ान का नियमित अभ्‍यास किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि दो सीटों और एक इंजन वाले इस विमान में इंस्ट्रक्टर पवनदीप सिंह (26) और फ्लाइंग क्लब के अन्य पायलट अर्शद कुरैशी (28) सवार थे। 

अग्रवाल ने बताया कि विमान हादसे में बुरी तरह घायल दोनों पायलटों को नजदीकी मोहक हाईटेक स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद कुरैशी की जान नहीं बचाई जा सकी। हादसे में घायल इंस्ट्रक्टर का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
 
उन्होंने बताया कि डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पश्चिमी क्षेत्र के मुख्यालय के एक अन्य आला अफसर ने मौके पर पहुंचकर विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है।
 
अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षु विमान तब हादसे का शिकार हुआ, जब इसके जरिए ‘टच एंड गो’ पद्धति से उड़ान का अभ्‍यास किया जा रहा था। इस पद्धति के तहत पहले उड़ान भरकर हवा में एक चक्कर लगाया जाता है। इसके बाद विमान को फिर जमीन पर उतारकर दूसरा चक्कर लगाया जाता है। 
 
अग्रवाल ने बताया, ‘इस विमान ने देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे से सुबह 10.39 बजे उड़ान भरकर नियमित अभ्‍यास शुरू किया था। विमान ने हवा में पहला चक्कर करीब 10 मिनट में पूरा कर लिया था। इसके बाद विमान को जमीन पर उतारा गया और यह दोबारा टेक-ऑफ कर हवा में दूसरा चक्कर लगाने के लिए रवाना हुआ। इस बीच विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से सुबह 10.55 बजे संपर्क टूट गया। 
 
अग्रवाल ने बताया कि एटीसी से संपर्क टूटने पर दमकल के कर्मचारियों और बचाव दल को प्रशिक्षु विमान की तलाश के लिए फौरन रवाना किया गया। विमान सुबह 11.10 बजे एयरपोर्ट परिसर में रनवे से 500 मीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त मिला।
 
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि प्रशिक्षु विमान किस वजह से भीषण हादसे का शिकार हुआ। इस बारे में पूछे जाने पर मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब के चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर मंदार महाजन ने कहा, विमान हादसे की वजह नागर विमानन महानिदेशक (डीजीसीए) की जांच से ही स्पष्ट हो सकेगी। 
 
उन्होंने इन खबरों से इंकार किया कि विमान हादसे में मारे गए पायलट अर्शद कुरैशी मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब के प्रशिक्षु थे। महाजन ने कहा, कुरैशी कमर्शियल पायलट लाइसेंस धारक थे और फ्लाइंग क्लब में काम करते थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi