Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मिल्खा जूनियर! 33 मिनट में दौड़ गया 10 किमी.

हमें फॉलो करें मिल्खा जूनियर! 33 मिनट में दौड़ गया 10 किमी.
जयपुर , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (18:53 IST)
जयपुर। पुलिस में भर्ती होने के लिए एक शख्स ने ऐसी दौड़ लगाई कि नया रिकॉर्ड ही बन गया। मामला राजस्थान के श्रीगंगानगर का है। 26 मार्च को यहां पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट हो रहा था, उसी दौरान ये युवक नेशनल रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया।
 
10 किलोमीटर की दौड़ जब खत्म हुई थी जो विजेता था उसने अधिकारियों को हैरत में डाल दिया। जी हां, 24 साल के संदीप आचार्य ने 10 किलोमीटर की दूरी महज 33 मिनट में ही पूरी कर ली जबकि इसके लिए एक घंटे का समय रखा गया था।
 
हनुमानगढ़ जिले के रहने वाला संदीप 33 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर नेशनल रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया। अधिकारियों ने उसकी दौड़ 1.5 किलोमीटर और बढ़ा दी जो उसने 4 मिनट में पूरी कर ली। 
 
बीकानेर के आईजीपी गिरधारी लाल शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संदीप ने 10 किमी. की दौड़ 33 मिनट में पूरी की है। दौड़ खत्म करने के बाद संदीप को पता भी नहीं था कि वह नेशनल रिकॉर्ड के करीब है।
 
संदीप ने इससे पहले किसी एथलीट प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। श्रीगंगानगर के पास छोटे से गांव किशनपुरा उतरदाके रहने वाले संदीप को गरीबी के चलते स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। ट्यूशन पढ़ाकर फीस का इंतजाम किया और ग्रेज्युएशन की, अब वह अपने पिता के साथ गांव में खेत पर मजदूरी करता है।
 
अगर संदीप को ट्रेनिंग और बेहतर सुविधाएं मिले तो वे हिंदुस्तान का दूसरा मिल्खा सिंह हो सकता है। अभी तक तो इस रिकॉर्ड के बावजूद उसे सरकार ये यकीन दिलाने को तैयार नहीं कि वह सिपाही भी बन पाएगा या नहीं।
 
बहरहाल, एथलीट सुरेंद्र सिंह ने 12 जुलाई 2008 को स्पेन के विगो में 28 मिनट 2 सेकंडमें 10000 मीटर की दौड़ पूरी की थी। नेशनल रिकॉर्ड काशीनाथ आस्वाले के नाम है जिन्होंने ये दूरी 29 मिनट 43 सेकंडमें पूरी की थी। (khabar.ibnlive.in.com से)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi