Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बार बालाओं को ले जाने के लिए अड़ा सिपाही, चलाई गोलियां...

हमें फॉलो करें बार बालाओं को ले जाने के लिए अड़ा सिपाही, चलाई गोलियां...

अवनीश कुमार

लखनऊ , गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (07:32 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में नशे के सुरूर और वर्दी की हनक के चलते जनपद में एक दबंग सिपाही ने मुंडन समारोह में महिला डांसरों को साथ ले जाने के लिए फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो बच्चे गोली लगने से गंभीर रूप घायल हो गए,जिन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र के नौगांवा गांव में कैलाश सोनी के घर पर बेटा मुंडन समारोह का कार्यक्रम था।घर के सामने डीजे पर बार बालाओं का डांस चल रहा था डांस देखने के लिए गांव के तमाम लोग इकट्ठा थे। तभी वहां महाराजपुर थाने के सरसौल चौकी में तैनात सिपाही सतपाल पहुंचा।
 
बार बालाओं को डांस के बाद अपने सिपाही साथ ले जाने की जिद करने लगा जिसका वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो सिपाही ने कार में बैठ कर तीन फायर झोंक दिए।जिससे डांस देखने आए गांव के संजय के बेटे अविनेश (12) व उसका छोटा भाई आशीष (10) घायल हो गए। अविनेश के जबड़े को पार करती हुई गोली निकल गई, जबकि आशीष के गर्दन से होकर कान के पास से गोली निकल गई।
 
गोली चलने व बच्चों के लहुलूहान देख ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे आरोपी सिपाही को पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। महाराजपुर पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर उसके पास से असलहा भी बरामद कर लिया है।
 
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर सिपाही पर मामला दर्ज कर लिया गया है।तो वही एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि आरोपी सिपाही पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।सिपाही को बर्खास्त करने की कार्यवाही भी की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 10: बल्ले और गेंद से बेजोड़ प्रदर्शन के कायल हुए वॉर्नर