Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उप्र में वज्रपात ने ली 20 लोगों की जान

हमें फॉलो करें उप्र में वज्रपात ने ली 20 लोगों की जान
लखनऊ , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (19:36 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज खराब मौसम के बीच आंधी-पानी के बीच हुए हादसों तथा बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई।
 
प्रतापगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले में आंधी-पानी के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य गम्भीर रूप से झुलस गए।
 
उपजिलाधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि सांगीपुर थाना क्षेत्र के सरपतहा पहाड़पुर गांव में स्थित एक ईंट-भट्टे पर काम कर रहे कुछ मजदूरों पर अचानक शुरू हुए आंधी-पानी के दौरान बिजली गिर गई। वज्रपात की चपेट में आने से आठ लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। उन्हें स्थानीय लालगंज चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने कोमल (चार) और अनुपमा (22) को मृत घोषित कर दिया।
 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में झुलसे छह अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। रामप्रकाश ने बताया कि महेशगंज थाना क्षेत्र के पुरमई सुलतानपुर गांव में हुए ऐसे ही हादसे में सुमन (55) नामक एक महिला की मौत हो गई।
 
इसके अलावा बाघराय थाना क्षेत्र के जालिमगंज बरौलिया गांव निवासी लालती देवी (55) नामक महिला सुबह जंगल में जानवर चराने गई थी, तभी अचानक खराब हुए मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आकर वह गम्भीर रूप से झुलस गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
 
रायबरेली से अपर पुलिस अधीक्षक राममूरत यादव के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक भदोखर थाना क्षेत्र के पूरे सेवकी गांव में अंकुश कुमार (18) और अजय यादव (18) सुबह अपने घर के बरामदे में बैठे थे, तभी अचानक खराब हुए मौसम के बीच कड़की बिजली उन पर गिर गई। इस हादसे में दोनों नवयुवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
 
इसके अलावा सरेनी थाना क्षेत्र के घूरेमउ गांव में रामबाबू (35) नामक व्यक्ति सुबह बाग में गया था, तभी अचानक कड़ककर गिरी बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बलिया से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मनियर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में आंधी-बारिश के बीच गिरे पेड़ की चपेट में आकर श्यामवती देवी (55) तथा सहतवार क्षेत्र में हुई ऐसी ही घटना में नथुनी राजभर (60) नामक व्यक्ति की मौत हो गई।
 
लखनऊ के पारा इलाके में कलन्दरखेड़ा गांव में आंधी-पानी के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से माया (35) तथा उसके बेटे दीपक (12) की मौत हो गई। अमेठी के मुंशीगंज क्षेत्र के शाहगढ़ में वज्रपात की घटना में शानू (8) तथा शान्तिदेवी (55) की मौत हो गई।
 
इसके अलावा आजमगढ़ के तरवां क्षेत्र स्थित पकड़ीकलां गांव में कल्पनाथ राजभर (57) पर अचानक कड़की बिजली गिर गई जिससे झुलसकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इन सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi