Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कीमती सामान से भरा बैग लौटाया टैक्सी चालक ने

हमें फॉलो करें कीमती सामान से भरा बैग लौटाया टैक्सी चालक ने
नई दिल्ली , गुरुवार, 4 मई 2017 (22:48 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में 24 साल के एक टैक्सी चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी में छूट गए एक यात्री के बैग को पुलिस को लौटा दिया जिसमें कीमती सामान और नकदी थी।
 
कैब चालक देवेंद्र कापड़ी ने बुधवार शाम घरेलू हवाई अड्डे से मुबीशर वानी को अपनी ‘काली-पीली’ टैक्सी में लेकर मध्य दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में छोड़ा। वानी के उतरने के बाद कापड़ी ने देखा कि उसकी टैक्सी में वानी का बैग छूट गया है। वह बैग को घरेलू हवाई अड्डे के थाने लेकर पहुंचा और वहां जमा करा दिया।
 
डीसीपी (हवाई अड्डा) संजय भाटिया ने बताया कि बैग में सोने के जेवर, लैपटॉप, एक आईफोन, कैमरा, 8 लाख रुपए मूल्य की अमेरिकी मुद्रा और पासपोर्ट तथा वीजा कागजात जैसे जरूरी दस्तावेज भी थे। पुलिस के अनुसार यात्री का गुरुवार सुबह अमेरिकी दूतावास में वीजा के लिए इंटरव्यू था।
 
पुलिस को बैग में शादी का एक कार्ड और उस पर एक मोबाइल नंबर मिला। उन्होंने इस नंबर पर बात की तो पता चला कि यह वानी के भाई का नंबर है। उन्हें घटना की जानकारी दी गई। वानी ने थाने पहुंचकर बैग प्राप्त किया और टैक्सी चालक की ईमानदारी की तारीफ की। पुलिस ने चालक को उसकी ईमानदारी के लिए नकद इनाम दिए जाने की सिफारिश की। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘बाहुबली-2’ का 200 करोड़ रुपए का बीमा