Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चव्हाण ने ‘अल्टीमेटम’ पर राकांपा को लगाई फटकार

हमें फॉलो करें चव्हाण ने ‘अल्टीमेटम’ पर राकांपा को लगाई फटकार
, सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (10:46 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने 15 अक्तूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में 144 सीटों पर लड़ने की मांग को लेकर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल द्वारा दिए गए ‘अल्टीमेटम’ के लिए उनकी पार्टी को झिड़की लगाई और कहा कि इस तरह की चर्चा संवाददाता सम्मेलन में नहीं की जाती।
 
नवी मुंबई में आयोजित एक समारोह से अलग चव्हाण ने कहा, ‘इस तरह की चर्चाएं संवाददाता सम्मेलनों के जरिए नहीं की जातीं।’ राकांपा 144 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।
 
कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल ने कांग्रेस से सीट बंटवारे के मुद्दे पर लौटने को कहा था। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी ‘एक दिन इंतजार और करेगी।’ पटेल ने कहा था कि उनकी पार्टी सीटों के बंटवारे के बारे में अपने प्रस्ताव पर कांग्रेस के जवाब के लिए एक दिन और इंतजार कर सकती है।
 
उन्होंने हालांकि यह भी कहा था कि एक दिन का समय देने का मतलब अल्टीमेटम देना नहीं है। कांग्रेस-एनसीपी खेमे में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध के बावजूद चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस कल अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।
 
चव्हाण ने कहा, ‘उम्मीदवारों की पहली सूची कल जारी की जाएगी। अब तक किसी गठबंधन ने आकार नहीं लिया है और उम्मीदवारों की सूची भी घोषित की जानी है। अब केवल कुछ दिन बचे हैं।’ 
अपने आलोचकों पर वार करते हुए चव्हाण ने कहा, ‘कांग्रेस मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने मुझ पर भरोसा किया है।’ वह नवी मुंबई में रह रहे कराड के लोगों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। कराड मुख्यमंत्री का गृहनगर है।
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने कराड दक्षिण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मांगा है। मैंने आलाकमान को अवगत करा दिया है कि मैं अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र कराड दक्षिण से लड़ना चाहूंगा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi