Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कट्टरपंथी ओवैसी की एमआईएम ने महाराष्ट्र में खोला खाता

हमें फॉलो करें कट्टरपंथी ओवैसी की एमआईएम ने महाराष्ट्र में खोला खाता
, सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (10:14 IST)
मुंबई। हैदराबाद तक सीमित रही कट्टरपंथी मुस्लिम पार्टी एमआईएम ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो सीटें जीत कर अपना खाता खोला जबकि राज ठाकरे की प्रातंतवाद का नारा बुलंद करने वाली एमएनएस एक सीट पर सिमट गई।
 
लोकसभा सदस्य असादुद्दीन ओवैसी की मजलिस इतेहादुल मुसलमीन ने औरंगाबाद मध्य में शिवसेना को और मुंबई के भाइकला में भाजपा को परास्त किया। पूर्व पत्रकार इम्तियाज जलील ने शिवसेना के पूर्व सांसद और पूर्व मेयर प्रदीप जायसवाल को 20,000 मतों से परास्त कर दिया जबकि वारिस यूसुफ पठान ने भाइकला से भाजपा के मधुकर चव्हाण को 1,357 मतों से परास्त किया।
 
अखिल भारतीय सेना के उम्मीदवार एवं माफिया सरगना से नेता बने अरूण गावली की बेटी गीता गवली भी भाइकला से खड़ी थी। शिवसेना ने वहां से उम्मीदवार नहीं खड़ा किया बल्कि गीता को समर्थन दिया था। एमआईएम ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 24 उम्मीदवार खड़े किए थे।
 
जहां, ‘बाहरी’ एमआईएम ने अच्छा प्रदर्शन किया वहीं राज ठाकरे की एमएनएस को अब तक की करारी हार का सामना करना पड़ा। एमएनएस ने 219 उम्मीदवार खड़े किए थे। उनमें से सिर्फ एसबी सोनावने जुन्नार से जीते। उन्होंने शिवसेना के एडी बुचके को तकरीबन 17000 मतों से परास्त कर दिया। एमएनएस ने 2009 के विधानसभा चुनाव में 13 सीटें जीती थी। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi