Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब राहुल गांधी करेंगे 'खाट पर चर्चा'

हमें फॉलो करें अब राहुल गांधी करेंगे 'खाट पर चर्चा'
देवरिया , रविवार, 4 सितम्बर 2016 (12:12 IST)
देवरिया। उत्तरप्रदेश की राजनीति में करीब 3 दशक तक हाशिए पर रही कांग्रेस पार्टी को पटरी पर लाने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी 'खाट पर चर्चा' के जरिए लोगों से संवाद करेंगे। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'चाय पर चर्चा' की तर्ज पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 6 सितंबर से 'खाट पर चर्चा' करेंगे। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मिशन यूपी पर निकलने वाले राहुल गांधी महायात्रा के दौरान गांवों से गुजरते समय ग्रामीण मतदाताओं के साथ खाट पर बैठकर बातचीत करेंगे। 
 
मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान 'चाय पर चर्चा' प्रोग्राम तैयार कराया था, जो सफल रहा। कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल के लिए यात्रा के दौरान गांवों में 'खाट पर चर्चा' का प्रोग्राम बनाया है, मतलब राहुल गांवों में खाट पर बैठकर चाय की चुस्की के साथ किसानों और नौजवानों के साथ बातचीत करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधु और साक्षी हो सकते हैं 'स्वच्छ भारत मिशन' के नए चेहरे