Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather update : जानिए महाराष्ट्र के किन क्षेत्रों के लिए IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

हमें फॉलो करें Weather update : जानिए महाराष्ट्र के किन क्षेत्रों के लिए IMD ने जारी किया यलो अलर्ट
, मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (18:42 IST)
नागपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को 'येलो अलर्ट' जारी करने के साथ ही महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में अगले 2 दिनों के लिए गरज-चमक के साथ मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के मुताबिक नागपुर सहित पूर्वी विदर्भ के कई जिलों में मंगलवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

 
अधिकारी ने बताया कि आईएमडी के नागपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने गुरुवार तक के लिए विदर्भ के नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, यवतमाल, गोंदिया, भंडारा और गढ़चिरौली जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी की है। उन्होंने बताया कि आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आंधी आने और बिजली चमकने के साथ मध्यम दर्जे की बारिश का दौर नागपुर, वर्धा, भंडारा के कुछ इलाकों में एवं आंधी के साथ ओलावृष्टि का दौर चंद्रपुर, गढ़चिरौली और यवतमाल जिले के कुछ इलाके में जारी रह सकता है।
 
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर में 90 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि गढ़चिरौली के चामोर्शी में 66 मिमी, वर्धा के देवली में 10.7 मिमी और नागपुर के दूरदराज के इलाकों में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की है।
 
उन्होंने बताया कि चंद्रपुर, गढ़चिरौली और वर्धा के कई इलाकों में दोपहर 12 बजे तक 1 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। नागपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के उपमहानिदेशक एमएल साहू ने बताया कि विदर्भ में बारिश हरियाणा और उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर बनी चक्रवाती हवाओं के कारण हो रही है। आईएमडी ने इसके अलावा दिन में नागपुर और वर्धा जिले में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ITR filing date extended : फिर बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख