Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान सरकार विवाहित जोड़ों को गिफ्‍ट देगी कंडोम

हमें फॉलो करें राजस्थान सरकार विवाहित जोड़ों को गिफ्‍ट देगी कंडोम
जयपुर , गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (12:33 IST)
जयपुर। केन्द्र के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की योजना के तहत राजस्थान की भाजपा सरकार ने राज्य में जन्म दर घटाने के लिए 14 जिलों का चयन किया है। इन जिलों में सरकार विवाहित जोड़ों को कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां उपहार में देगी।
 
इन जिलों में आशा कार्यकर्ता दो कंडोम, दो कॉन्ट्रासेप्टिव गोलियों के पत्ते, इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव ​गोलियों की तीन यूनिट और दो प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट उपहार के तौर पर नई विवाहित जोड़ों को उपलब्ध कराएंगी। इतना ही नहीं, इसके अलावा इसमें मौजूद वैनिटी किट में टावल सेट, कंघी, नेल कटर, बिंदी के पत्ते, दो रूमाल और एक छोटा शीशा भी होगा। 
 
राज्य के चाइल्ड हेल्थ डायरेक्टर डॉ. वीके माथुर ने कहा है कि मिशन परिवार विकास के तहत परिवारों को फैमिली प्लानिंग किट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए 14 जिलों का चयन किया गया है, जहां जन्म‍ दर तुलनात्मक रूप से ज्यादा है। इन 14 जिलों में बाड़मेर, धौलपुर, बांसवाड़ा, करौली, जालौर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, जैसलमेर, पाली, सिरोही, बारां और भरतपुर शामिल हैं। 
Rajasthan news,condom,contraceptive pills,family planning,marriage,pregnancy,vanity kit,fertility rate,शादीशुदा, गिफ्ट, कंडोम, कपल, शादी, बच्चे
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला ने किया कुत्ते के साथ सेक्स..!