Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टूटा रामपाल के 'सतलोक' का तिलिस्म

हमें फॉलो करें टूटा रामपाल के 'सतलोक' का तिलिस्म
बरवाला/ हिसार। समर्थकों को आध्यात्म ज्ञान और त्याग का ज्ञान देने वाला रामपाल भोग-विलास की तमाम सुविधाओं के बीच रहता था। हिसार के बरवाला में लगभग 12 एकड़ में फैले रामपाल के सतलोक आश्रम में रामपाल ने ऐशोआराम की तमाम सुविधाएं जुटा रखी थीं।

आश्रम का तिलिस्म आखिरकार टूट गया। रामपाल की विलासितापूर्ण जिंदगी की सचाई सबके सामने आ गई। आश्रम में पांच एकड़ में तो तहखाना ही है, जिसमें अभी घुसा नहीं जा सका है। पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यहां 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे। भवन में जगह-जगह लिफ्ट लगी हुई हैं।
अगले पन्ने पर, ऑलीशान स्वीमिंग पूल, बुलैट प्रूफ कैबिन...

रामपाल के आश्रम में बड़ा आलीशान स्वीमिंग पूल बना मिला। साथ में बड़ा लग्जरी सुविधाओं वाला बाथरूम भी। इसमें विदेशी फिटिंग लगी हुई मिली । सत्संग हॉल, भोजनशाला, राशन स्टोर भी बने हुए मिले। रामपाल के लिए बने 5 मंजिला भवन की तरफ अनुयायियों को आने की अनुमति नहीं थी।

webdunia
अमेरिकी महिलाएं भी यहां मिलीं। सत्संग हॉल में रामपाल का बुलेटप्रूफ कांच निर्मित सिंहासननुमा ‍कैबिन मिला। इसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट सिस्टम व कैमरे लगे हैं। लिफ्ट गर्भगृह से जुड़ी है। आशंका है कि गर्भगृह के गुप्त रास्ते से हथियारबंद कमांडो बाहर निकले हैं।  (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi