Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रैंसमवेयर हमले में गुजरात पुलिस के सैकड़ों कम्प्यूटर प्रभावित

हमें फॉलो करें रैंसमवेयर हमले में गुजरात पुलिस के सैकड़ों कम्प्यूटर प्रभावित
अहमदाबाद , बुधवार, 17 मई 2017 (08:29 IST)
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने मंगलवार को कहा कि राज्यभर में विभिन्न पुलिस थानों में लगे 150 से अधिक कम्प्यूटर वैश्विक रैंसमवेयर ‘वन्नाक्राई’ से प्रभावित हुए हैं।
 
गुजरात राज्य अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक अशोक यादव ने कहा कि राज्यभर में पुलिस थानों के करीब 150 कम्प्यूटर प्रभावित हुए हैं। हमने सुधारात्मक उपाय के लिए तकनीकी कर्मियों की एक टीम लगाई है। 
 
उन्होंने कहा कि कोई डेटा हानि नहीं हुई है लेकिन हमने तत्काल सिस्टम की जांच करने के लिए पुलिस थानों में 130 इंजीनियर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित कम्प्यूटर गुजरात स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (जीएसडब्ल्यूएएन) और बीएसएनएल नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और रैंसमवेयर को और फैलने से रोकने के लिए उन कम्प्यूटरों को अलग कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि हमने एंटीवायरस और सिक्योरिटी पैचेस इंटाल करना शुरू कर दिए हैं। हम कर्मियों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी के मंडप से प्रेमिका ने किया दूल्हे का अपहरण