Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जापानी युवती दुष्कर्म मामले में सात लोग हिरासत में

हमें फॉलो करें जापानी युवती दुष्कर्म मामले में सात लोग हिरासत में
जयपुर , मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015 (21:53 IST)
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस गत रविवार को एक जापानी पर्यटक युवती से कथित रूप से दुष्कर्म के मामले में सात आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि मुख्य अभियुक्त पकड़ से दूर हैं।
 
जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (ग्रामीण) डीसी जैन ने बताया कि पर्यटक वीजा पर जयपुर भ्रमण पर आई जापान की बीस वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के मुख्य आरोपी दूदू थाने के मौजमाबाद के तुम्बीपुरा गांव निवासी अजित सिंह चौधरी (24) की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले में लिप्त वाहिद (22), अबरार (24), शिवराज (33), राजवीर (23), रामवीर (26), रवीन्द्र सिंह (20), धर्मवीर (21) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी ने पीड़िता का विश्वास जीतने के लिए उसे हिरासत में लिए गए लोगों के घर ले गया था और बाद में होटल छोड़ने के बहाने युवती को मौजमाबाद के सूनसान इलाके में ले जाकर कथित दुष्कर्म करने के बाद उसका बैग, मोबाइल फोन, कैमरा और चार हजार रुपए नकद छीनकर फरार हो गया।
 
पुलिस ने मुख्य आरोपी की मोटरसाइकल जब्त कर ली जिससे उसने पीड़िता को जयपुर भ्रमण करवाया और घटनास्थल तक लेकर गया था।
 
जैन ने बताया कि मुख्य आरोपी और उसके दो सहयोगियों ने पर्यटक युवती को मौजमाबाद के निकट एक कमरे में रातभर रखकर कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने का षड्यंत्र रचा था लेकिन अचानक एक वाहन के आने से पीड़िता के चिल्लाने के कारण आरोपी मौके से फरार हो गए। 
 
उन्होंने कहा कि पीड़िता ने एक कार चालक से मदद भी मांगी लेकिन, चालक अनदेखी कर आगे निकल गया। पीड़िता ने बाद में एक अन्य मोटरसाइकल चालक की सहायता से थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी।
 
उन्होंने बताया कि फरार मुख्य आरोपी एक शोरूम के बाहर गाइड का काम करता है लेकिन वह अधिकृत गाइड नहीं है। उसने पुलिस से इस संबंध में कोई लाइसेंस नहीं ले रखा है। मुख्य आरोपी के खिलाफ 2013 में एक मुकदमा दर्ज है।
 
जैन ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है। अदालत में बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जापानी दूतावास को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि पुंडुचेरी से फ्रेंच भाषा का एक कोर्स कर रहे मुख्य अभियुक्त अजित सिंह ने साक्ष्य मिटाने के प्रयास किए। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बारह दलों को संभावित ठिकानों पर भेजा गया है।
 
पुलिस ने इस प्रकरण में किसी तरह का राजनीतिक संबंध होने से इंकार किया है। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi