Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मॉडल से बलात्कार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

हमें फॉलो करें मॉडल से बलात्कार, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
मुंबई , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (12:04 IST)
मुंबई। मॉडल के साथ बलात्कार और उससे जबरन वसूली मामले में तीन आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है जबकि ठीक तरीके से मामले से नहीं निपटने के कारण दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय एमआईडीसी थाना में कार्यरत तीन पुलिस कर्मियों सुनील काटपे, सुरेश सूर्यवंशी और योगेश पोंडे को निलंबित कर दिया गया है।
 
बलात्कार और जबरन वसूली मामले में इन पुलिसकर्मियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को 29 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।
 
उन्होंने बताया कि मामले से ‘ठीक’ तरीके से नहीं निपटने के कारण सकीनाका थाना के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर प्रसन्ना मोरे और जोन के डीसीपी प्रशांत होल्कर का तबादला कर दिया गया है।
 
कथित रूप से बलात्कार की घटना के बाद 29 वर्षीय एक पीड़िता ने सकीनाका थाना से संपर्क कर एक मामला दर्ज कराया था।
 
संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती (कानून और व्यवस्था) ने बताया, 'कुछ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सकीनाका के वरिष्ठ इंस्पेक्टर प्रसन्ना मोरे का स्पेशल ब्रांच में जबकि डीसीपी प्रशांत होल्कर (जोन 10) का स्थानीय हथियार इकाई में तबादला कर दिया गया है।'
 
उन्होंने कहा कि अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले काम की सही तरीके से जांच नहीं करने के कारण हमारे विभाग ने इन अधिकारियों का तबादला कर दिया है। उन्होंने तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किये जाने की भी पुष्टि की।
 
अपने शिकायत में मॉडल ने इस महीने के शुरुआत में एमआईडीसी थाना में पुलिसकर्मियों द्वारा अपने साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। मॉडल ने बलात्कार के आरोपियों पर चार लाख से अधिक रुपया लेने का भी आरोप लगाया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi