Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वच्छ भारत का साइड इफेक्ट, खुले में पेशाब करने से रोका तो रिक्शा चालक को पीटकर मार डाला...

हमें फॉलो करें स्वच्छ भारत का साइड इफेक्ट, खुले में पेशाब करने से रोका तो रिक्शा चालक को पीटकर मार डाला...
, सोमवार, 29 मई 2017 (12:21 IST)
नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली के जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर कुछ बदमाशों ने एक रिक्शा चालक को पीट-पीटकर मार डाला। इलाके में गंदगी और बदबू से परेशान रिक्शा वाले ने शनिवार रात को कुछ लड़कों को स्टेशन की दीवार पर कथित तौर पर पेशाब करने से रोका था।
 
आरोपी लड़कों को यह नागवार गुजरा। आरोप है कि उन्होंने रिक्शा वाले की बेहरमी से पिटाई की। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
 
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। नायडू ने ट्वीट किया कि स्वच्छ भारत को प्रमोट करने वाले ई-रिक्शा चलाने वाले की हत्या होने से काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से बात की है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
 
पुलिस के मुताबिक, रवींद्र कुमार (32 साल) रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता था। शनिवार रात वह मेट्रो स्टेशन के बाहर रिक्शा पार्क कर रहा था। इसी दौरान 4-5 लड़के वहां आकर दीवार पर पेशाब करने लगे। रवींद्र ने इस पर एतराज जताया तो आरोपियों ने उसे जमकर पीटा और सिर पर लोहे की रॉड से वार किया।
 
रवींद्र के गंभीर घायल होने पर सभी आरोपी फरार हो गए। रवींद्र ने किसी तरह किशोर मार्केट में अपने घर फोन कर हमले की बात बताई। इसके बाद फैमिली मेंबर्स ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'अब भाजपा-आरएसएस है हमारे आंदोलन के नए दुश्मन'