Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सद्भावना के लिए हिन्दू रखेंगे रोजा...

हमें फॉलो करें सद्भावना के लिए हिन्दू रखेंगे रोजा...
महोबा , गुरुवार, 18 जून 2015 (17:56 IST)
महोबा। देश में जहां एक तरफ योग एक विवादास्पद विषय बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ उत्तरप्रदेश के महोबा जिले में रमजान महीने में मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर शुक्रवार से कुछ हिन्दू पूरे माह रोजा रहते हुए मुल्क में सद्भाव का संदेश देने का प्रयास करेंगे।
 
बुंदेली समाज संगठन के समन्यवक तारा पाटकर ने बताया कि हम लोगों ने तय किया है कि शहर के उदल चौक पर लगभग 60 लोग मिलकर, जिसमें 25 हिन्दू शामिल हैं, सुबह की सहरी और दिनभर रोजे के बाद शाम को इफ्तार आयोजित करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि यह आयोजन करने से जहां एक तरफ पूरे मुल्क में हिन्दू-मुस्लिम के बीच एक मजबूत सद्भाव का संदेश जाएगा, वहीं दूसरी तरफ बुंदेलखंड के केंद्र में बसे महोबा जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खोले जाने की काफी दिनों से चली आ रही मांग को लेकर भी प्रभावी दबाव बनाया जा सकेगा।
 
पाटकर ने कहा कि बुंदेलखंड के हिन्दू-मुस्लिम तथा अन्य सभी धर्मों के लोगों को एकसाथ मजबूत कड़ी बनाकर हमारा संगठन देश के नीति-निर्धारकों को यह एहसास भी कराएगा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में गरीबों सहित आम जनों की गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए यहां एम्स खोला जाना कितना जरूरी है।
 
उन्होंने कहा कि 21 जून को हो रहे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जहां देश में योग को लेकर ओछी राजनीति हो रही है, वहीं हमारे संगठन ने शुक्रवार से शुरू होने वाले संयुक्त रोजा कार्यक्रम में सभी दलों के नेताओं को इसमें विशेष रूप से आमंत्रित किया है ताकि वह हमारे एकता के संदेश को समझ सकें और एम्स खोले जाने के मामले में भी प्रभावी भूमिका अदा करें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi