Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीड़ित ने कहा सलमान की सजा से मुआवजा ज्यादा जरूरी

हमें फॉलो करें पीड़ित ने कहा सलमान की सजा से मुआवजा ज्यादा जरूरी
, बुधवार, 6 मई 2015 (16:42 IST)
मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन केस में कोर्ट ने 5 साल की सजा सुना दी है। सलमान की गाड़ी से घायल हुए शख्स ने सलमान की सजा के एक दिन पहले बोला कि उसे सलमान की सजा से ज्यादा मुआवजे की जरूरत है।
इस शख्स का नाम अब्दु्ल्ला रउफ शेख है। शेख इस दुर्घटना में अपने एक पैर गंवा दिया था।  उसने कहा कि वह इतना लाचार है कि वह अपने परिवार को ढंग से काम में मदद भी नहीं कर पा रहा और छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रहा है। उसने कहा कि पिछले 13 साल में मुझे कोई देखने नहीं आया।        
 
उन्होंने कहा कि हालांकि मेरे मन में उनके (सलमान) प्रति कोई कठोर भावना नहीं है। मैं अब भी उनकी फिल्में देखता हूं। उन्होंने कहा कि उन पर किसी ने कोई दबाव नहीं डाला।
 
शेख ने कहा कि मेरे लिए दोषसिद्धि से ज्यादा मुआवजा मायने करता है। मेरे स्वास्थ्य और काम पर असर पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि सलमान को सजा मिलती है, तो मुझे किसी तरह का लाभ नहीं होगा, क्योंकि न तो मेरे पैर ठीक हो जाएंगे और न ही मेरी मुसीबतें खत्म हो जाएंगी।
 
बजाय इसके , यदि वे मुझे मुआवजा देते हैं तब हमें कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जब इस घटना में उनकी टांग चली गई तब वह 22 साल के थे।
 
इस घटना में नुरूल्ला महबूब शरीफ की मौत हो गई थी। उनकी विधवा ने कहा कि हमें बताया गया था कि हमें 10 लाख रूपए मुआवजा मिलेंगे लेकिन हम महंगाई के इस दौर में इस रकम का क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उनके बेटे को नौकरी मिलती है तो उन्हें लाभ होगा।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi