Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मीट कंपनी के डायरेक्टर थे हिंदूवादी नेता संगीत सोम!

हमें फॉलो करें मीट कंपनी के डायरेक्टर थे हिंदूवादी नेता संगीत सोम!

अरविन्द शुक्ला

लखनऊ , शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (18:26 IST)
लखनऊ। भाजपा के फायरब्रांड नेता और विधायक संगीत सोम ने दो अन्य लोगों के साथ वर्ष 2005 में अलीगढ़ में मीट प्रोसिसिंग युनिट के लिए जमीन खरीदी थी। इसकी रजिस्ट्री की कॉपी सार्वजनिक होने से लोग हतप्रभ रह गए।
 
रजिस्ट्री के कागजात में संगीत सोम को अल दुआ फूड प्रोसिसिंग प्राईवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताया गया है। उनके नाम के साथ क्रेता के रूप में मोइनुद्‌दीन कुरैशी एवं योगेश रावत के भी नाम भी शामिल हैं जिन्होंने कम्पनी के किए जमीन खरीदी थी। 
 
जानकारों का कहना है कि संगीत सोम अलीगढ़ में जमीन खरीदने की बात तो स्वीकारते हैं किन्तु उन्होंने किसी कम्पनी में डायरेक्टर नियुक्त होने की बात से अनभिज्ञता प्रकट की है।
 
उनका कहना है कि मैंने जो जमीन खरीदी थी उसे अल दुआ फूड प्रोसिसिंग प्राईवेट लिमिटेड को कुछ महीनो बाद बेच दिया था। उनका कहना है कि जमीन खरीदना कोई गैरकानूनी नही है, जमीन खरीदने का यह मतलब नही कि वह मीट फैक्टरी की स्थापना में शामिल हैं।
 
उल्लेखनीय है कि संगीत सोम अतिवादी हिन्दू नेता है जिनका इन तरह की गतिविधियों में शामिल होने पर प्रश्न उठता है कि कहीं यह शिगूफा राजनीति से प्रेरित तो नही! वे कहते हैं कि यदि उनका सम्बन्ध इस फैक्ट्री से साबित हुआ तो वे राजनीति छोड़ देगें।
 
अल दुआ की वार्षिक रिपोर्ट 2007 में पाया गया है कि 22, दिसम्बर 2005 को संगीत सोम इस कम्पनी के डायरेक्टर थे। उन्होंने मार्च 2008 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अलीगढ़ जमीन के कागजात बयान करते हैं कि अलीगढ़ की जमीन 26 दिसम्बर 2005 में खरीदी गई थी जब सोम कम्पनी के डायरेक्टरों में से एक थे।
 
उल्लेखनीय है कि अल दुआ हलाल देश से मीट को निर्यात करने वाली अग्रणी कम्पनी है। इसका रजिस्टर्डड कार्यालय 16 फायर ब्रिगेड लेन, निकट वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कनाट प्लेस, नई दिल्ली है। 
 
संगीत सोम मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं। वे 2013 में मुज्जफरनगर दंगों के भी आरोपी हैं। उन पर वन एव एयरफोर्स की हजारों एकड़ जमीन अवैध रूप से बेचने का भी संगीन आरोप है।
 
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सोम की शिकायतों के खिलाफ एकजांच आयोग जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi