कोयंबटूर। भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि शशिकला नटराजन का अन्नाद्रमुक महासचिव बनना पार्टी का अंदरुनी विषय है और वे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री भी बन सकती हैं।
उन्होंने अन्नाद्रमुक के शीर्ष पद पर शशिकला की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह पार्टी का पूरी तरह से अंदरुनी विषय है। उनके पास मुख्यमंत्री बनने का भी मौका है। ऐसे बड़े पद के लिए शशिकला के पास राजनीतिक क्षमता का अभाव होने की आलोचना पर स्वामी ने कहा कि सोनिया या राहुल गांधी के पास क्या क्षमता थी, जब उन्होंने कांग्रेस का प्रभार संभाला था?
स्वामी ने यहां एक आयुर्वेद केंद्र पर कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में फैसला उच्चतम न्यायालय द्वारा अगले माह सुनाए जाने की उम्मीद है। स्वामी की शिकायत पर ही इस सिलसिले में जयललिता और 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
बाद में चेन्नई हवाई अड्डे पर बात करते हुए स्वामी ने कहा कि मीडियाकर्मियों ने उस वक्त सवाल नहीं पूछे थे, जब सोनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला था। नोटबंदी पर उन्होंने कहा कि इसके पीछे इरादे नेक हैं और भीम ऐप जैसी कोशिश स्वागतयोग्य है। इसे लोग स्वीकार करेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि उच्चतम न्यायालय जल्लीकट्टू को अपनी सहमति दे देगा। (भाषा)