Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सऊदी अरब में मालिक ने भारतीय महिला का हाथ काटा

हमें फॉलो करें सऊदी अरब में मालिक ने भारतीय महिला का हाथ काटा
चेन्नई , शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015 (10:28 IST)
चेन्नई। सऊदी अरब में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली 55 साल की कस्तूरी मणिरत्नम के परिवार ने आरोप लगाया है कि कस्तूरी के नियोक्ता ने उनका दायां हाथ उस वक्त काट डाला जब उसने प्रताड़ना एवं यातना से बचने की कोशिश की।
कस्तूरी को सऊदी अरब से वापस लाने में मदद की गुहार लगा रहे परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार को इस बाबत ज्ञापन भेजे हैं। द्रमुक सांसद कनिमोझी ने भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर इस बाबत उनसे मदद मांगी है।
 
मणिरत्नम की बहन एस विजयाकुमारी ने बताया कि जब उन्होंने प्रताड़ना एवं यातना से बचने की कोशिश की तो महिला नियोक्ता ने उनका दायां हाथ काट दिया। वह गिर गईं और उनकी रीढ़ में गंभीर जख्म आए हैं। विजयाकुमारी ने बताया कि मणिरत्नम तीन महीने पहले ही घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने की खातिर सऊदी अरब गई थी।
 
विजयाकुमारी ने कहा कि कस्तूरी ने जब अपनी प्रताड़ना के बारे में स्थानीय अधिकारियों को बताया तो उनकी नियोक्ता गुस्सा हो गईं और उन्हें खाना भी नहीं दिया जा रहा था। यह पूछे जाने पर कि उन्हें घटना के बारे में कैसे पता चला, इस पर विजयाकुमारी ने कहा कि उन्हें, उन एजेंटों के जरिए यह बात पता चली जिन्होंने उन्हें सऊदी भेजा था। उन्होंने कहा कि कस्तूरी पर 29 और 30 सितंबर के बीच की रात हमला किया गया।
 
विजयाकुमारी ने कहा कि अब वह रियाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर है। हमारी अपील है कि कृपया उन्हें तत्काल वापस लाया जाए और उनके इलाज में मदद किया जाए। कस्तूरी की बहन यहां रह रही हैं, जबकि उनका परिवार तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के मूंगिलेरेई गांव में रहता है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi