Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मौत की सेल्फी, तीन छात्रों की मौत

हमें फॉलो करें मौत की सेल्फी, तीन छात्रों की मौत
, मंगलवार, 27 जनवरी 2015 (15:13 IST)
नई दिल्ली। सेल्फी का चलन इन दिनों जोरों पर है। इसी से जुड़े एक मामले में चार छात्र चलती ट्रेन के सामने सेल्फी क्लिक करके इस सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करना चाहते थे, लेकिन इस स्टंट में उनमें से तीन को अपनी जान गंवानी पड़ी।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार घटना कोसीकला के पास मथुरा रेलवे ट्रैक की है और यह हादसा सोमवार सुबह हुआ। इस चारों में से एक लड़का बच गया। उसने पुलिस को बताया कि चारों दोस्त रिपब्लिक डे के मौके पर ताजमहल देखने के लिए आगरा जा रहे थे।

चारों कार से आगरा जा रहे थे। उन्होंने रेलवे ट्रैक के पास कार रोकी और चलती ट्रेन के सामने सेल्फी क्लिक करने की कोशिश की। इस घटना में जिन तीन दोस्तों की मौत हुई उनकी पहचान याकूब, इकबाल और अफजल के नाम से हुई है। तीनों की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। याकूब मुरादाबाद का रहने वाला था, जबकि इकबाल फरीदाबाद का और अफजल नई दिल्ली का रहने वाला था। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi