Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

3 वर्षीय बच्ची के साथ यौन दुर्व्यवहार की पुष्टि

हमें फॉलो करें 3 वर्षीय बच्ची के साथ यौन दुर्व्यवहार की पुष्टि
बेंगलुरु , बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (18:56 IST)
बेंगलुरु। डॉक्टरों ने स्कूल परिसर में साढ़े 3 साल की एक बच्ची के साथ यौन दुर्व्यवहार की पुष्टि कर दी है वहीं अभिभावकों द्वारा इस घटना का विरोध किए जाने के बीच पुलिस ने इस जघन्य मामले की जांच तेज कर दी है।
 
अभिभावकों ने परिसर में एकत्र होकर घटना पर कड़ा विरोध जताया और आर्चिड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन से जवाब मांगा। इस मामले में स्कूल के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है।
 
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने यहां कहा कि बच्ची को मंगलवार को इलाज के लिए जिस निजी अस्पताल में ले जाया गया था, वहां के डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि छोटा जख्म है, जो यौन दुर्व्यवहार के कारण हो सकता है।
 
रेड्डी ने कहा कि जख्म तथा परिस्थिति के अलावा बच्ची का बयान है। इस समय कोई अन्य संभाव्यता नहीं है। यह मामला यौन उत्पीड़न के समान लगता है। उन्होंने कहा कि बच्ची के पिता की शिकायत पर बच्चों को यौन अपराधों से बचाव कानून 2012 और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
 
पिछले 4 महीने में शहर के स्कूल परिसरों में नाबालिग लड़कियों के साथ कथित यौन दुर्व्यवहार की यह तीसरी घटना है।
 
रेड्डी ने कहा कि जब बच्ची की मां मंगलवार को दोपहर उसे लेने के लिए जलाहल्ली स्थित स्कूल गई तो बच्ची रो रही थी, उसे बुखार था और उसका व्यवहार सामान्य नहीं था।

पुलिस ने कहा कि शुरू में बच्ची ने बताया कि उसे किसी ने मारा है लेकिन बाद में उसने बताया कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया है। रेड्डी ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अपराध स्कूल परिसर में हुआ या बाहर। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य मामले की निष्पक्ष जांच करना है।
 
इस बारे में पूछे जाने पर कि स्कूल प्रबंधन स्पष्ट कर रहा है कि घटना स्कूल परिसर के बाहर हुई है, रेड्डी ने कहा कि अपराध के संबंध में भिन्न-भिन्न राय होने के बाद भी पुलिस गहन जांच करेगी।
 
उन्होंने कहा, हमने स्कूल प्रबंधन सहित सभी संभव लोगों से बात की है.. पुलिस पेशेवर तरीके से जांच करेगी। रेड्डी ने कहा कि अभिभावकों की मांग पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया है और उसके प्रमुख को बेंगलुरु आने को कहा गया है। स्कूल अंतरराज्यीय संस्थान है जिसका मुख्य समूह पड़ोसी आंध्र प्रदेश से है।
 
उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने पांच से आठ लोगों का एक छोटा समूह गठित करने का अनुरोध किया है जो जांच अधिकारियों और प्रबंधन के बीच संपर्क में रहें ताकि विभिन्न सूचनाओं को लेकर पैदा भ्रम से निपटा जा सके। 
 
रेड्डी ने कहा कि जिस कक्षा में बच्ची बैठती है, उसका और उसके आसपास के क्षेत्र की भी जांच की गई है और सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर उसकी जांच कर रही है। स्कूल के एक छात्र के अभिभावक ने कहा, मैं यह खबर सुनकर स्तब्ध हूं कि यह घटना इस स्कूल में हुई जहां का माहौल बहुत अच्छा है। मैं यहां आया हूं ताकि प्रबंधन से यह जानकारी मिल सके कि क्या हुआ है। मैं यहां आता रहा हूं, यहां की सुरक्षा अच्छी है। 
 
एक अन्य अभिभावक ने कहा, अगर यह सही है कि घटना स्कूल में हुई है तो हम निश्चित रूप से उस बच्ची का समर्थन करेंगे और प्रयास करेंगे कि उसे न्याय मिले। बेंगलुरु में पिछले चार महीने में स्कूली बच्चियों के साथ यौन दुर्व्‍यवहार के तीन मामले सामने आए हैं।
 
एक मामला अगस्त में सामने आया था जिसमें 63 वर्षीय शिक्षक ने स्कूल परिसर में आठ साल की बच्ची के साथ कथित रूप से यौन दुर्व्‍यवहार किया था। इस घटना के करीब एक महीना पहले ही विबज्योर हाईस्कूल की छह साल की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे।
 
लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi