Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शारदा घोटाले में तृणमूल सांसद श्रृंजय बोस गिरफ्तार

हमें फॉलो करें शारदा घोटाले में तृणमूल सांसद श्रृंजय बोस गिरफ्तार
कोलकाता , शुक्रवार, 21 नवंबर 2014 (23:21 IST)
कोलकाता। सीबीआई ने शारदा चिट फंड घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य श्रृंजय बोस को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। 
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने बोस को छह घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को बोस की गिरफतारी की सूचना दे दी गई है। 
 
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस घोटाले के संबंध में पूछे गए सवालों के बोस ने जो जवाब दिए है, उनमें भिन्नता थी। वह लगातार अपने बयान बदल रहे थे इसलिए उन्हें गिरफतार कर लिया गया। बोस को शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। 
 
कुणाल घोष की गिरफतारी के बाद बोस इस मामले में गिरफतार होने वाले तृणमूल कांग्रेस के दूसरे सांसद है। इससे पहले सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने पोंजी घोटाला मामले में बोस से पूछताछ की थी।
 
अधिकारी ने बताया कि बोस ने इस घोटाले के अभियुक्त सुदीप्त सेन को ब्लैकमेल करके उनसे हर महीने 60 लाख रुपए ऐंठे। गत 18 नवम्बर को सीबीआई ने बोस को परिवहन मंत्री मदन मित्रा, कपड़ा मंत्री एस मुखर्जी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमेन मित्रा के साथ सीजीओ परिसर कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi